NVIDIA Latest Chatbot: Nvidia ने ‘Chat With RTX’ नाम का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-पावर्ड चैटबॉट रिलीज किया है, जो PC पर बिना इंटरनेट से कनेक्ट करे चलता है। जेनेरिक एआई बूम के बाद से GPU निर्माता AI इंडस्ट्री में सबसे आगे रहा है, इसके एडवांस AI चिप्स AI प्रोडक्ट और सर्विस को पावर देते हैं। Nvidia के पास एक AI प्लेटफॉर्म भी है जो बिजनेस के लिए एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करता है। कंपनी अब अपने खुद के चैटबॉट बना रही है और Chat With RTX इसका पहला चैटबॉट है। एनवीडिया चैटबॉट वर्तमान में एक डेमो ऐप के रूप मुफ्त में उपलब्ध है।
Nvidia ने मंगलवार, 13 फरवरी को इस टूल को जारी किया। कंपनी का कहना है कि यह एक पर्सनल AI चैटबॉट है। सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के इच्छुक यूजर्स को एक Windows PC या वर्कस्टेशन की आवश्यकता होगी जो मिनिमम 8GB VRAM के साथ RTX 30 या 40-सीरीज GPU से लैस हो। एक बार डाउनलोड होने के बाद, ऐप को कुछ क्लिक के साथ इंस्टॉल किया जा सकता है और तुरंत उपयोग किया जा सकता है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं। उससे पहले जान लेते है कि, Gemini AI, OpenAI ChatGPT और AI Chatbot क्या है?
Gemini AI क्या हैं?
Google ने हाल ही में नया Gemini AI लॉन्च किया है। कंपनी ने पुराने चैटबॉट बार्ड को ही रिब्रांड किया है। Gemini कई AI फीचर्स से लैस है, जिसकी मदद से आप कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं, मुफ्त में 2TB तक की स्टोरेज पा सकते हैं, साथ ही इसे आप अपना डिफॉल्ट असिस्टेंट बना सकते हैं। यानी जब आप ‘Hey Google‘ बोलेंगे या होम बटन को लॉन्ग प्रेस करेंगे तो Gemini आपके हर सवाल का जवाब मिनटों में दे देगा।
OpenAI ChatGPT क्या हैं?
OpenAI का चैट जीपीटी एक वर्चुअल असिसटेंट है। ये आपके हर सवाल के जवाब चुटकियों में दे देता है। आपको हिस्ट्री से लेकर फ्यूचर की जानकारी लेनी हो तो आप ले सकते हैं। यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से वर्चुअल गाइड की तरह आपके सवालों के जवाब देता है। इतना ही नहीं OpenAI इतना एडवांस हो गया है कि ये आपको Image, Video तक क्रिएट करके दे देता है।
क्या है AI Chatbot?
AI चैटबॉट स्पेसिफिक ट्रिगर्स और एल्गोरिदम के आधार पर काम करता है। चैटबॉट, एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो यूजर के सवालों को समझने और उनका जवाब देने के लिए नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है, साथ ही यह ह्यूमन लैंगवेज को फॉलो करता है।
क्या है Google का NVIDIA न्यू चैटबॉट?
Nvidia का Chat With RTX पहला चैटबॉट है। कंपनी अभी इस चैटबॉट को डेमो के रूप में फिलहाल यूजर्स को फ्री में उपलब्ध करा रही है। कंपनी के मुताबिक यह एक पर्सनल AI चैटबॉट है। कंपनी ने कहा कि इस चैटबॉट को बाहरी दुनिया का कोई ज्ञान नहीं है लेकिन अगर आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो इसके साथ डॉक्यूमेंट्स और फाइल्स को शेयर कर सकते हैं।
Nvidia का यह नया चैटबॉट text, pdf, doc/docx, and xml फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं यह चैटबॉट यूट्यूब वीडियो और प्लेलिस्ट यूआरएल को भी स्वीकार करता है। यह चैटबॉट वीडियो के ट्रांसक्रप्शन के जरिए प्रश्नों का उत्तर दे सकता है। इस काम के लिए इसे इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।
NVIDIA New Chatbot Rivals
NVIDIA Latest Chatbot: आप सबको तो पता ही होगा कि, इस समय Internet पर कितने सारे AI Chatbot उपलब्ध है, जो की पुराने भी हो चुके है, और मार्केट में नामी भी है, और इन्टरनेट का सबसे बड़ा AI चैटबोट ChatGPT यह NVIDIA के इस नए चैटबोट का सबसे बड़ा राइवल है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि NVIDIA एक बहुत अच्छा Chatbot Technology है जिसका बड़े-बड़े कम्पनीज में इस्तेमाल भी किया जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें |
जल्द ही लांच होगा BharatGPT Hanooman AI Chatbot मॉडल, देगा ChatGPT को टक्कर !
Ask QX AI Chatbot: QX Lab AI ने लॉन्च किया अपना पहला AI, 100 भाषायो में उपलब्ध और ChatGPT से भी तेज।
AI Se Video Banakar Paise Kaise Kamaye: अब AI के जरिये वीडियो बनाकर हर महीने कमाएं लाखों रुपए !
Google Bard AI हुआ फेल, नाम बदलते ही Users की भीड़, जाने क्या हैं Google Bard का नया नाम?