Nvidia Geforce RTX 5070: ग्लोबल चिप मेकर कंपनी NVIDIA ने चिप की एक नई सीरीज को CES 2025 में लॉन्च कर किया है। चिप की इस नई सीरीज का नाम RTX 50 है। कंपनी ने इस सीरीज ने आर्किटेक्चर, 5th जनरेशन के टेन्सर कोर और 4th जनरेशन के RT कोर द्वारा संचालित, GeForce RTX 50 सीरीज AI-संचालित रेंडरिंग को शामिल किया है, जो गेमिंग यूजर को बेहतरीन पर्फोमन्स प्रदान करेगा। यह एक गेमिंग चिप्स है, जो लेटेस्ट AI तकनीक पर आधारित पर बनाया गया हैं। तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Nvidia Geforce RTX 5070 में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स?
NVIDIA की RTX 50-सीरीज़ में गेमर्स और डेवलपर्स को 4,000 TOPS, 380 RT TFLOPS और 125 Shader TFLOPS जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। GeForce RTX 5090 GPU में 92 बिलियन ट्रांजिस्टर हैं, जो प्रति सेकंड 3,352 ट्रिलियन AI ऑपरेशन (TOPS) कंप्यूटिंग पावर जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने RTX 5090 GPU में ब्लैकवेल आर्किटेक्चर और DLSS 4 को शामिल किया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह GeForce RTX 4090 GPU से 2 गुना बेहतर पर्फोमन्स प्रदान करेगा।
मार्केट में लांच हुए NVIDIA के RTX 50-सीरीज में वीडियो एडिटिंग और लाइवस्ट्रीमिंग के लिए 9th जनरेशन के NVIDIA एनकोडर हैं। साथ ही, यह GPU, NVIDIA DLSS 4 और 32GB तक VRAM से लैस हैं, जो बड़े पैमाने पर 3D प्रोजेक्ट को संभाल सकता हैं। इतना ही नहीं, इन GPU सीरीज में कई सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेंगे, जिसमें NVIDIA ब्रॉडकास्ट इफ़ेक्ट, RTX वीडियो और RTX रीमिक्स अपडेट और NVIDIA NIM माइक्रोसर्विस शामिल हैं।
Nvidia Geforce RTX 5070 के अन्य मॉडल और कीमत?
वैसे तो Nvidia ने Geforce RTX 5070 को तीन अलग-अलग मॉडल में लांच किया है, जो कुछ इस प्रकार से है।
- RTX 5070 Ti: इस मॉडल को कंपनी $749 (लगभग ₹61,000) की कीमत के साथ फरवरी 2025 में उपलब्ध कराएगा।
- RTX 5080: यह मॉडेल को 30 जनवरी 2025 $999 (लगभग ₹81,000) की कीमत के साथ उपलब्ध किया जायेगा।
- RTX 5090: कंपनी इस मॉडल को भी 30 जनवरी 2025 को $1,999 (लगभग ₹1,62,000) की कीमत के साथ उपलब्ध किया जायेगा।
ये भी पढ़े ! भारत में जल्द लांच होंगे TCL 50 Pro Nxtpaper 5G, लीक हुए इसके फीचर्स!