RTX 5070 Price: गेमिंग की दुनियां में Nvidia ने अपनी नई RTX 50 सीरीज GPU का भी खुलासा कर दिया गया है। कंपनी ने यह दावा किया है कि इसकी कीमत $549 वाला RTX 5070, पिछले साल के $1,999 के RTX 4090 के बराबर परफॉर्म करेगा। यह नया लाइनअप Nvidia के Blackwell आर्किटेक्चर पर आधारित है और चार मॉडल में बहुत जल्द मार्केट में उपलब्ध कराया जायेगा, तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
GeForce RTX 50-सीरीज के फीचर्स
NVIDIA अपने RTX 5090 में 32GB का Next Generation का GDDR7 मेमोरी और 21,760 CUDA कोर हैं। इसका पावर रेटिंग 575 वॉट के साथ उपलब्ध कराएगा। लेकिन, यह कॉम्पैक्ट डुअल-स्लॉट डिजाइन के साथ आता है। वही, Nvidia के CEO जेनसेन हुआंग ने Cyberpunk 2077 के डेमो में RTX 5090 की पावर को दिखाया, जहां यह 238 fps परफॉर्मेंस देने में सक्षम था, जो RTX 4090 के 106 fps से दोगुना है।
इसके आलावा RTX 5070 में 12GB GDDR7 और 6,144 CUDA कोर शामिल किये है, जो RTX 5090 में 32GB का Next Generation का GDDR7 मेमोरी और 21,760 CUDA कोर हैं। इसका पावर रेटिंग 575 वॉट है, लेकिन यह कॉम्पैक्ट डुअल-स्लॉट डिजाइन के साथ आता है।
GeForce RTX 50-सीरीज की कीमत और मॉडल्स?
NVIDIA ने अपने GeForce RTX 50-सीरीज और नए RTX 5090 कार्ड की कीमत 2,000 डॉलर (लगभग 1.70 लाख रुपये) महंगा बताया है। कंपनी ने RTX 8050, 5070 Ti और 5070 जैसे अन्य GPU भी लांच किया है, जिसकी कीमत 999 डॉलर (लगभग 85,000 रुपये), 749 डॉलर (लगभग 64,000 रुपये) और 549 डॉलर (लगभग 47,000 रुपये) बताया है।
- RTX 5090: $1,999 (₹2,14,000)
- RTX 5080: $999 (₹1,07,000)
- RTX 5070 Ti: $749 (₹80,000)
- RTX 5070: $549 (₹59,000)
इसके अलावा NVIDIA ने RTX 5090 और RTX 5080 ग्लोबल मार्केट में 30 जनवरी तक में उपलब्ध करा दिए जायेंगे। वही, RTX 5070 Ti और RTX 5070 फरवरी में लॉन्च करेगी।
ये भी पढ़े ! गेमर्स और डेवलपर्स के लिए NVIDIA ने लांच किया GeForce RTX 5070, जो 2025 में देगा बेहतरीन फीचर्स!