Nysa Devgan Birthday: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार किड्स में अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन का नाम भी काफी पॉपुलर है। अक्सर नीसा को लेकर कोई न कोई खबर सोशल मीडिया अपर सुर्खियां बटोरती रहती है। ऐसे में अब आज वो यानी 20 अप्रैल को उनका का बर्थडे है, तो वह सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, बेटी नीसा देवगन के जन्मदिन के मौके पर भले ही उनकी मां और दिग्गज एक्ट्रेस कालोज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया कैसे सामने नहीं आती। और लाड़ली के बर्थडे पर कालोज ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है और नीसा को जन्मदिन की बधाई दी है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
पापा संग बैठी दिखीं बेटी नीसा?

वैसे तो अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा हमेशा से ही अपने फैशन सेंस की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उनके 21वें बर्थडे पर एक्टर ने नीसा संग एक प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। बता दें इस तस्वीरों में नीसा एक्टर के बगल में ऑरेंज कलर की ड्रेस में बैठी हुई हैं और दोनों मुस्कुराते हुए पोज देती हुई नज़र आ रही है।
अजय देवगन ने कहा मेरी लिटिल गर्ल?
बता दें इस तस्वीरों के साथ अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- उसमे लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे..मेरी लिटिल गर्ल…जिसने स्टार्स इस आसमान में है…विश करता हूं कि उतनी विशेज तुम्हारी पूरी हो जाएं.’ अजय के इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने कमेंट में इमोजी शेयर किया है। फेन्स भी इसे बेहद ही पसंद कर रहे है।

एक्ट्रेस काजोल ने भी बेटी नीसा को किया विश?
बॉलीवुड की हसीन स्क्ट्रेस्स काजोल ने लिखा,’ हैप्पी 21 बर्थडे डार्लिंग.. तुम हमेशा मुस्कुराती रहो और जीवनभर हसंती रहो, लव यू सो मच। बता दे कि, बॉलीवुड एक्टर अजय से पहले काजोल के इस पोस्ट ने भी लोगों का ध्यान खींचा। इस पोस्ट को भी लोग बेहद पसंद कर रहे है।
अब फिल्मों में भी करेगी डेब्यू करेंगी?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, एक्ट्रेस सारा अली खान, सुहाना खान और अनन्या पांडे जैसे स्टार किड्स के बाद हर किसी को अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है। वे अपने माता-पिता की तरह ही फिल्मी की दुनिया में कमाल दिखाने के लिए बेताब हैं। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि, कुछ समय बाद वह भी बतौर एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में कदम रख सकती हैं।
फैशन में है एक्सपर्ट?
वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल देवगन की बेटी, नीसा देवगन भले ही बॉलीवुड से दूर हैं। परन्तु सुर्खियों में हमेशा छाई रहती हैं। इनका स्टाइल से लेकर फैशन सेंस सब कुछ उनके फैंस को मोह देती है। यहां तक कि खूब पार्टीज करती हुई भी दिखाई दे जाती हैं। नीसा इन पार्टीज की फोटोज को इंस्टाग्राम पर हमेशा शेयर करती रहती हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव भी खूब रहती है।
ये भी पढ़े:
Ulajh Teaser: जान्हवी कपूर की यह फिल्म, देखने वालों की रोंगटे खड़े कर देंगे।
भोजपुरी क्वीन Namrata Malla ने अपने डांस से किया धमाल, ‘नोरा फतेही भी है इनके आगे फ़ैल।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
Amazing! This blog looks exactly like my old one!
It’s on a totally different topic but it has retty
much the same layout and design. Grsat choice of colors! https://hot-Fruits-glassi.Blogspot.com/2025/08/hot-fruitsslot.html