Office Girl Viral Video: मथुरा के एक ऑफिस की पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की माधुरी दीक्षित के गाने ‘आजा नच ले’ पर धमाकेदार डांस करती दिखती है, लेकिन लाइमलाइट ले गया एक लाल कुर्ता पहने लड़का। जब सब डांस और सेलिब्रेशन में मशगूल थे, वह शांति से अपने लैपटॉप पर काम करता नजर आया। अब वही लड़का सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसने बिना नाचे ही सबका दिल जीत लिया।
4 मिलियन से ज़्यादा लोगो ने लुटाया प्यार
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @sparkling_osheen से शेयर किया गया है और अब तक इसे 4.4 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में मथुरा के एक ऑफिस की दिवाली पार्टी दिखाई गई है। चारों ओर सजावट, लाइटिंग और उत्सव का माहौल है। तभी एक लड़की पारंपरिक शूट पहनकर माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने ‘आजा नच ले’ पर डांस करने लगती है। उसके ठुमके, एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंस से पूरा माहौल तालियों से गूंज उठता है।
लाल कुर्ता पहने लड़के ने ले गया सारा क्रेडिट
लेकिन तभी कैमरा एक लाल कुर्ता पहने लड़के पर जाता है, जो बाकी सबकी तरह डांस या सेलिब्रेशन में शामिल होने के बजाय अपने लैपटॉप पर कुछ काम करता नज़र आता है। यही बात लोगों को बेहद दिलचस्प लगी। सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा “यह लड़का तो फुल प्रोफेशनल निकला!”, “लड़की नाची, पर शो चुरा ले गया यह बंदा।”
ये भी पढ़े !
Viral Video: “मेरे टक्कर की सुथरी छोरी। … गाने पर सपना चौधरी ने मचाया धमाल, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: गोरी नागोरी ने लहंगा चोली में मचाया धमाल, किया ऐसा डांस देखने वाले खो बैठे होश

