Royal Enfield bullet 650 launch in India: भारतीय मार्केट में ऑटोमोबाइल सेक्टर के फोर व्हीलर वाले स्कॉर्पियो और थार के बाद अगर रोला मचाने वाले टू व्हीलर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 आज भी पहले नंबर पर है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक को खरीदना हर एक युवा का सपना रहता है। भारतीय मार्केट में इसका दबदबा काफी बढ़े स्तर पर फैला हुआ है। बुलेट को पसंद करने वाले लोग भारत के कोने-कोने में है।
ऐसे में कंपनी अपने पुराने Royal Enfield Bullet 350 को Royal Enfield Bullet 650 इंजन वेरिएंट में अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है और इसे जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसमें नए कलर वेरिएंट्स, चमकीले ग्राफिक्स और यूनिक डिजाइन के साथ-साथ एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे।
Royal Enfield Bullet 650 में अब मिलेगा तगड़ा इंजन
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस न्यू रॉयल एनफील्ड बुलेट में 650 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया जाएगा। तो जाहिर सी बात है कि पावरफुल इंजन के चलते आवाज और भी दमदार सुनने को मिलेगी। इसी के साथ माइलेज के मामले में भी बढ़ोतरी होने के चांस है। वहीं इसका फ्यूल टैंक भी अपग्रेड किया जा सकता है और पुराने 350 वेरिएंट की तुलना में थोड़ा बड़ा और मस्कुलर फ्यूल टैंक देने की उम्मीद है।
Royal Enfield Bullet 650 मिलेंगे एडीशनल फीचर्स
रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 में काफी गजब के फीचर्स ऐड किये जा सकते हैं और पुराने फीचर्स को अपडेट किया जा सकता है। जिनमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंस, ट्विन एंड इमल्शन शोक अब्जॉर्बस रियर सस्पेंस, डिस्क ब्रेक्स, 19 इंच एलॉय व्हील्स,सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग ऑडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिपमीटर, हैलोजन हेडलाइट, हैलोजन टेललाइट, हैलोजन टर्न लाइट, यूएसबी पोर्ट, जीपीएस इत्यादि तगड़ी फीचर्स शामिल होंगे।
कब होगी लॉन्च Royal Enfield Bullet 650? और कितनी क़ीमत में?
हालांकि अभी तक रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 को लॉन्च करने से संबंधित ऑफिशियल जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई है लेकिन इसे आने वाले कुछ दिनों या महिनों में लॉन्च किया जा सकता है। 2024 के अंतिम महिनों में लांच होने की पूरी पूरी संभावना है। और कीमत की बात करें तो पुराने मॉडल की तुलना में कीमत काफी अधिक होने के चांस है।
ये भी पढ़े ! पॉवरफुल फीचर्स के साथ लांच हुई Triumph Daytona 660 धाँशू बाइक, मात्र इतने कीमत में !
Simply want to say your article is as astounding.
Thhe clarity in youir pput up is simply spectacular
and that i can suppose you’re an expert in this subject.
Well together with youur permission allow me to grab your RSS feed to kewep up to date with drawing
close post. Thank you one million and pleaase continue the enjoyable work. https://glassi-App.blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html