Ola Roadster Electric Motorcycles launch in India: टू व्हीलर सेगमेंट का मार्केट तेजी से बूम कर रहा है ऐसे में मार्केट में दिनों-दिन इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटी तक तो सही था लेकिन ओला ने इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करके ऐसे काम को अंजाम दे दिया है जो आज तक किसी ने सोचा भी नहीं था।
जी हाँ, हाल ही में 15 अगस्त 2024 को हुए संकल्प इवेंट में ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster को तीन शानदार वेरिएंट्स में लॉन्च कर दिया है और इसमें काफी नेक्स्ट लेवल की टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है तीनों ही वेरिएंट्स में अलग-अलग बैट्री पैक दिए गए है।
डिजाइन के मामले में तीनों ही बाइक्स एकदम रापचिक रखी गई है तो चलिए जान लेते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में…
Ola Roadster Electric bikes के फीचर्स
इलेक्ट्रिक मॉडल होने के नाते कंपनी ने इसमें काफी एडवांस लेवल के फीचर्स ऐड किए हैं ताकि बाइक किसी प्रकार की निराशा न दे,
ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक के तीनो वेरिएंट्स में सुपीरियर मोटर, इंटीग्रेटेड एमसीयू,मॉड्यूलर,इंटीग्रेटेड ड्यूरेबल फ्रेम, इमफिसिएट बैटरी, एडवांस्ड ट्रेक्शन कंट्रोल, व्हीली और स्टॉपी प्रीवेंशन, कॉर्निंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,ऑटोमेटिक हीटिंग एंड कूलिंग ,रेस मोड़, इन्फोटेनमेंट सिस्टम इत्यादि फीचर्स शामिल किए गए हैं। जो इस बाइक को एकदम यूनिक बनाने में मददगार है।
कितनी है Ola Roadster के सभी वेरिएंट्स की कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओला ने ओला रोडस्टर को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिनमें Ola Roadster ,Ola Roadster X और Ola Roadster pro शामिल है।
अगर सबसे पहले बात करें Ola Roadster X की तो इसमें तीन अलग-अलग बैट्री पैक के वेरिएंट्स उपलब्ध करवाए गए हैं। 2.5 किलोवाट घंटा की बैटरी वाले मॉडल का प्राइस ₹74,999 रु. रखा गया है। वहीं इसके 3.5 किलोवाट घंटा की बैटरी वाले वेरिएंट की क़ीमत ₹84,999 व 4.5 kWh बैटरी वाले मॉडल की क़ीमत ₹99,999 तय की गयी है।
Ola Roadster को भी तीन पैकेज के साथ उपलब्ध करवाया गया है जिसकी 3.5 किलोवाट घंटा की बैटरी वाले ₹1,04,999 और 4.5 किलोवाट घंटा की बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत ₹1,19,999 रु. तय की गयी है। किसी के विपरीत 6 किलोवाट घंटा की बैटरी वाली वेरिएंट की कीमत ₹1,39,999 एक्स शोरूम तय की गयी है।
इसके सबसे टॉप रेटेड और महंगे मॉडल में Ola Roadster pro का नाम आ रहा है क्योंकि इसमें 8 किलो वाट घंटा और 16 किलोवाट घंटा के दो बैट्री पैक दिए गए हैं जिनकी क़ीमत ₹1,99,999 और ₹2,49,999 रखी गयी है। अगर बात की जाए रेंज की तो इसके सभी वेरिएंट 117 किलोमीटर से लेकर 580 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
ये भी पढ़े ! इस रक्षाबंधन पर प्यारी बहनो का दिल खुश कर देंगे ये 3 रापचिक Electric Scooter, क़ीमत बिलकुल कम