Ola S1 Pro Gen 3: दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नए S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज लॉन्च की है। जो ब्रांड के नए जेनरेशन 3 प्लैटफॉर्म पर आधारित हैं। कुल आठ स्कूटर लॉन्च किए गए हैं, जिसमें रेंज की शुरुआत S1 Pro+ से होती है, फिर S1 Pro, उसके बाद S1 X और S1 X+ शामिल हैं। इन स्कूटरों को अलग-अलग बैटरी पैक साइज के साथ बेचा जाएगा। नई स्कूटर रेंज ओला के ‘मूवओएस 5’ के साथ आती है, जो उनका नया ईवी ऑपरेटिंग सिस्टम है। तो चलिए ओला के नए जनरेशन के फीचर्स के बारे में जानते है।

Ola S1 सीरीज के सभी वैरियंट
Ola Electric Gen 3 S1 X
ओला इलेक्ट्रिक Gen 3 का S1 X बेस मॉडल है, जो पूरे 33 बैटरी पैक के साथ आता है। इसमें 2kW, 3kW और 4kW का बैटरी ऑप्शन शामिल हैं। इन तीनों की कीमत की बात करें तो 2kW वाले बैटरी पैक की कीमत 79,999 रुपये, 3kW वाले बैटरी पैक की कीमत 89,999 रुपये और 4kW वाले बैटरी पैक की कीमत 99,999 रुपये हैं।
Ola Electric Gen 3 S1 X+
ओला इलेक्ट्रिक Gen 3 के S1 X+ वैरिएंट को कंपनी ने सिर्फ 4kWh बैटरी पैक के साथ लांच किया है। इस स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर 11KW का पीक पॉवर जेनरेट करता है। और इसकी कीमत की बात करे तो यह स्कूटर 1,07,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
Ola Electric Gen 3 S1 Pro
ओला इलेक्ट्रिक Gen 3 के S1 प्रो वैरिएंट को दो बैटरी पैक के साथ लांच किया है, जिसमे पहला वैरियंट 3kWh और दूसरा वैरियंट 4kWh बैटरी पैक के साथ आता है। 3kWh बैटरी पैक वाले स्कूटर की कीमत 1,14,999 रुपये है। और 4kWh बैटरी पैक वाले स्कूटर की कीमत 1,34,999 रुपये है।
Ola Electric Gen 3 S1 Pro+
ओला इलेक्ट्रिक Gen 3 S1 प्रो++ कंपनी का सबसे महंगा वैरिएंट है। कंपनी ने इसे भी दो बैटरी पैक के साथ लांच किया है। इसमें 4kWh और 5kWh बैटरी पैक शामिल है, 4kWh बैटरी पैक वाले स्कूटर की कीमत 1,54,999 रुपये है। और 5kWh बैटरी पैक वाले स्कूटर की कीमत 1,69,999 रुपये है। इस स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर 13KW का पीक पॉवर जेनरेट करता है। इसके अलावा सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 320 KM की रेंज देने में सक्षम है।
ये भी पढ़े ! 26km की तगड़ी माइलेज के साथ धमाल मचा रही है Toyota Rumion, देखें इसके धांसू फीचर्स!