OnePlus 12 Price: OnePlus 23 जनवरी को भारत में OnePlus 12 और OnePlus 12R Smartphone Launch करने की तैयारी में जुटी हुई है लिए तैयार है। इन डिवाइसों की भारत में अमेजन के जरिये सेल होगी। दोनों हैंडसेट चीन में लॉन्च हो गए हैं, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन किसी से छुपे नहीं हैं। लेकिन भारत में इनके Launch से ठीक पहले ही इनकी Price का खुलासा टिपस्टर अभिषेक यादव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कर दिया है। तो आइये जानते है इसका Real Price, Launch Date और स्पेसिफिकेशन क्या है?
OnePlus 12 और OnePlus 12R की Sale कब की जाएगी?
वैसे तो इसका खुलासा अभिषेक ने पहले ही कर दिया था लेकिन उसके मुताबिक OnePlus 12 के 12GB RAM वाले बेस मॉडल की कीमत (OnePlus 12 price in India) 64,999 रुपये होगी। वहीं 16GB RAM वाले हैंडसेट के लिए 69,999 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
OnePlus 12 की सेल 30 जनवरी से शुरू होगी। और OnePlus 12R के लिए कस्टमर्स को फरवरी तक का इंतजार करना पड़ सकता है। OnePlus 12 के इंडियन वेरिएंट (OnePlus 12 India) में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। ये करीब-करीब चीनी मॉडल जैसा ही होगा।
OnePlus 12 में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 2K रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिवाइस में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर होगा, जो 24GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेट तक के साथ आ सकता है। फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इसमें एक 32MP सेल्फी कैमरा होगा। यह फ़ोन 5,400mAh Battery और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
OnePlus 12R Specification
इस Phone में आपको 6.82 इंच की OLED LTPO Display देखने को मिल जाएगी दी गई है, जिसका 2K रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 Processor पर काम करता है। इसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की Battery दी गई है। जोकि 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
इस Phone की अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 64 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है। कंपनी साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट का वादा करती है।
OnePlus 12R Features
Best Battery:
इन दिनों स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के नाम पर 5000mAh बैटरी की सुविधा हर दूसरी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी दे रही है। वहीं, वनप्लस का नया फोन (oneplus 12 series) OnePlus 12R बड़ी बैटरी के नाम पर 5500mAh बैटरी दे रहा है। इतना ही नहीं, वनप्लस का यह फोन 100w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि फोन को महज 26 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।
तगड़ा Processor:
OnePlus का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 12R दमदार प्रोसेसर के साथ एंट्री लेगा। फोन को कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
Performance:
OnePlus 12R को कंपनी एक्स्ट्रीम परफोर्मेंस के साथ लाने जा रही है। जिन User के लिए फोन की परफोर्मेंस मायने रखती है, उनके लिए कंपनी इस फोन को 16GB LPDDR5X रैम के साथ ला रही है।
Best Gaming:
OnePlus 12R फोन के साथ गेमिंग का मजा भी लिया जा सकेगा। कंपनी इस नए डिवाइस को Dual Cryo Velocity System के साथ ला रही है। कंपनी का कहना है कि इस सिस्टम के साथ फोन में हीट कम होने पर स्मूद परफोर्मेंस मिलेगी।
Display:
OnePlus 12R फोन को कंपनी 120hz डिस्प्ले के साथ ला रही है। OnePlus 12R फोन ProXDR डिस्प्ले वाला फोन होगा।
Oneplus 12 and Oneplus 12R India price leaked ahead of tomorrow's launch#OnePlus #OnePlus12 #OnePlus12R pic.twitter.com/NGoaRnEvN1
— Gizinfo.com (@Gizinfo_) January 22, 2024
होगा OnePlus Buds 3 भी साथ में Launch
OnePlus 12 सीरीज के साथ OnePlus अपना लेटेस्ट OnePlus Buds 3 भी लॉन्च कर रहा है। OnePlus Buds 3 को OnePlus Ace 3 के साथ Launch किया गया था। OnePlus Buds 3 में 10.4mm का ड्राइवर और एक इन ईयर स्टेम डिजाइन है। इयरबड 49dB ANC सपोर्ट, एक IP55 रेटिंग, AAC, SBC Codec सपोर्ट और 6.5 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आ रहा है।
यह भी पढ़ें |
108MP कैमरा वाले OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन पर आज तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करे ऑर्डर
OnePlus का Market में चल रहा है धमाकेदार Sale, जाने क्या है डिस्काउंट और ऑफर
OnePlus Nord 3 5G Price Drop : OnePlus का फोन की कीमत में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, जाने नई कीमत
जाने OnePlus Open Foldable Smartphone के लॉन्च डेट, रिव्यू, स्पेसिफिकेशन और भी बहुत कुछ