OnePlus Ace 3V: OnePlus ने अपने एक नए स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन ऐलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम OnePlus Ace 3V है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही है। चीन में इस फोन के लॉन्च होने की ख़बर तो काफी पहले ही मीडिया में आ गई थी। लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के कुछ बेहद खास फीचर्स का भी पता चला है।
OnePlus ने पुष्टि की है कि ऐस (Ace) सीरीज़ का अपकमिंग स्मार्टफोन अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होगा। हालांकि, अभी तक तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। चीन की इस स्मार्टफोन कंपनी ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए प्री-रिजर्वेशन एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है, जिसे RMB 1 (लगभग 12 रुपये) का पेमेंट करके प्री-रिजर्व किया जा सकता है। OnePlus इस स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व करने वाले शुरुआती कुछ ग्राहकों के लिए कुछ गिफ्ट बंडल का इंतजाम भी कर रहा है। तो आइये इस OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
OnePlus Ace 3V Front Design
OnePlus Ace 3V में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 SoC प्रोसेसर होगा जो कि चीनी ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होने की उम्मीद है। क्वालकॉम इस चिपसेट को 18 मार्च को पेश करने की तैयारी कर रहा है, इसलिए OnePlus Ace 3V इस महीने के आखिर में लॉन्च होगा। लेकिन किसी भी ऑफिशियल घोषणा से पहले OnePlus चीन के प्रेसिडेंट ली जी ने Ace 3V की Live फोटो शेयर की हैं। इस फोटो से आगामी स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन का पता चला है।
OnePlus Ace 3V डिस्प्ले में सेल्फी शूटर के लिए एक सेंट्रर में पंच होल कटआउट है और इसके चारों ओर पतले बेजेल्स हैं। इसलिए हाई स्क्रीन टू बॉडी रेशिय भी देखने को मिल सकता है। इसमें अलर्ट स्लाइडर बाईं ओर स्थित है, जबकि वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाईं ओर होने की संभावना है। बीते हफ्ते ही स्मार्टफोन का एक लाइव शॉट ऑनलाइन सामने आया था, जिसमें रियर डिजाइन का पता चला था।
OnePlus Ace 3V Specifications
डिस्प्ले (Display)
OnePlus Ace 3V को लेकर बताया गया है कि यह मोबाइल स्मार्टफोन 1.5के रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगा। वहीं इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने का मिलेगा।
प्रोसेसर (Processor)
यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा। लीक की मानें तो OnePlus Ace 3V में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा तथा ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 732 GPU सपोर्ट करेगा।
रैम और स्टोरेज (RAM and Storage)
लीक की मानें तो Oneplus अपने इस मोबाइल स्मार्टफोन को 16GB RAM मैमोरी पर लॉन्च करेगी। इस मॉडल में 512GB Internal Storage दी जा सकती है।
कैमरा (Camera)
फोटोग्राफी के लिए OnePlus Ace 3V में 50 मेगापिक्सल OIS रियर कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस स्मार्टफोन को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
बैटरी (Battery)
पावर बैकअप के लिए इस वनप्लस मोबाइल में 5,500एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।
ये भी पढ़े:
Poco X6 Neo: 5000mAh बैटरी पावर के साथ लॉन्च हुआ पोको का ये धांसू फ़ोन, जाने क्या है कीमत !
जल्द आ रहा Galaxy A35 और Galaxy A55 11 5G, कीमत बस इतना !
सुपरफास्ट चार्जिंग और 16GB तक की रेम के साथ आ रहा है Vivo T3 5G फ़ोन, जाने क्या है कीमत !
क्लासिक डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ Vivo V30 Pro or Vivo V30 Launch, अभी करे आर्डर !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image