OPPO A3x: OPPO ने इस बार भारतीय बज़ारो में एक नया स्मार्टफोन OPPO A3x 5G को लांच कर दिया है, जोकि एक वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है। OPPO का यह फोन वाइट, ब्लैक और पर्पल कलर में लाया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13 हजार रुपये से कम रखी गई है।
अगर आप भी 12-13 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो OPPO का न्यूली लॉन्च फ़ोन आपके लिए बेहतर साबित होगा।
OPPO का यह बजट स्मार्टफोन हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आती है, यह फ़ोन सेंटर-एलाइन्ड पंच-होल कटआउट वाली डिस्प्ले पर अगर आपकी उंगलियां गीली या चिपचिपी हैं तो भी स्क्रीन सुपर रिस्पॉन्सिव रहती है।
OPPO A3x 5G ने मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD 810H टेस्टिंग को पास कर लिया है, जिससे यह शॉक और ड्रॉप से सुरक्षित है। इसके आलावा MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
ये भी पढ़े ! iPhone के तोते उड़ाने आया Xiaomi 14 Ultra, मिलेंगे लग्जरी डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स।
OPPO A3x Specifications
OPPO A3x Display
OPPO A3x 5G में 6.67 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है।
OPPO A3x Processor
कंपनी ने Oppo के इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 8 cores सीपीयू स्पीड कोर और ARM Mali-G57 MC2@1072MHz के साथ उपलब्ध कराये है।
OPPO A3x Camera
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में 32MP प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H सर्टिफाइड है, जो इसे शॉक और ड्रॉप-रेसिस्टेंट बनाता है। इसके साथ ही इसमें मल्टीपल लिक्विड रेजिस्टेंस सपोर्ट भी दिया गया है।
OPPO A3x Battery
Oppo के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5100mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 45W का SUPERVOOC चार्जिंग फीचर भी लेकर आई है।
OPPO A3x Price in India
यह स्मार्टफोन एक वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है, जोकि MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 8 cores सीपीयू स्पीड कोर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी दो वैरियंट के साथ लांच किया है, पहला 4GB+64GB जिसकी शुरूआती कीमत 12,499 रुपये और दूसरा 4GB+128GB जिसकी कीमत13,499 रुपये है।
ये भी पढ़े ! अमीरों कि जेब ढीली करेगा Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन, कीमत सुन उड़ जायेंगे होश !