Oppo F27 5G Discount: देश में शुरू हुई Oppo F27 5G स्मार्टफोन पर सेल, Oppo का यह 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB तक की रैम के साथ इंडियन मार्केट में लांच हुआ है। इसके आलावा अगर हम बात करें इसके स्पेक्स की तो कंपनी ने इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वहीं, इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, तो आइये इस फ़ोन के डिस्काउंट के बारे में जानते है।
Oppo F27 5G स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर
दरअसल, आय दिन अमेज़न पर कोई ना कोई ऑफर जरूर देखने को मिलती है। ई-कॉमर्स वेबसाइट के मोबाइल सेक्शन पर अलग-अलग ब्रांड के फोन को नई-नई डील पर उपलब्ध कराया जाता है। इस बीच अगर कोई अच्छे ऑफर की बात करें तो ग्राहक यहां से Oppo F27 5G को अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
ऑफर पेज से पता चला है कि इस स्मार्टफोन को 26,999 रुपये के बजाए 22,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर आप चाहे तो इस मोबाइल फ़ोन को खरीदते है तो 4,000 रुपये की बचत आराम से कर सकते है। इसके आलावा कंपनी इस फ़ोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इस फ़ोन को आप 20,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते है।
Oppo F27 5G Specifications
Oppo F27 5G Display
कंपनी ने OPPO F27 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जोकि 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
Oppo F27 5G Processor
अच्छे पर्फोमन्स के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर पर आधारित है और LPDDR4X रैम तकनीक सपोर्ट दिया गया है।
Oppo F27 5G Camera
फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके आलावा इस फ़ोन में 50MP का में सेंसर दिया गया है, जबकी सेकेंडरी कैमरा 2MP का दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo F27 5G Battery
पवार बैकअप के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ये भी पढ़े ! 2GB RAM + 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लांच हुआ Realme 13 Pro 5G, कीमत बस इतनी !
Hello there I am so excited I found your weblog, I really found you by accident, while I wwas researching on Yahlo for
something else, Anyways I am here now and wouuld just like tto say cheers for a fantastic post and a all round exciting blog (I alkso love the theme/design),
I don’t have time too go through it all at the minute but
I have bookmarked it and alsso adsded your RSS feeds, so when I have
time I will bee back to reead much more, Please do keepp up thhe superb job. https://w4i9o.mssg.me/