Oppo F27 5G Smartphone: ब्रांड कंपनी Oppo ने भारतीय बाज़ारो में अपना F सीरीज मॉडल को लांच कर दिया है। चीनी कंपनी का यह स्मार्टफोन पिछले दिनों लॉन्च हुए Oppo F27 Pro सीरीज का बेस मॉडल है। कंपनी ने चुपके से इस फ़ोन को भारतीय बाजार में उतारा है।
रिपोर्ट की मानें तो Oppo F27 Pro+ भारत में IP69 रेटिंग के साथ आने वाला पहला फोन है, जो पानी में डूबने से भी खराब नहीं होता है। Oppo का यह स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स लांच हुआ है, जिसमे यूजर को 32MP का अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल जाता है।
Oppo F27 5G Specifications
Oppo F27 5G Display
कंपनी ने इस फ़ोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. जोकि 120Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है।
Oppo F27 5G Processor
Oppo के इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 मिलता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलेगा।
Oppo F27 5G Camera
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में 50MP के प्राइमरी ओमनीविजन OV50D कैमरा के साथ 2MP का ओमनीविजन OV02B1B पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में 32MP का सोनी IMX615 फ्रंट कैमरा दिया दिया है।
Oppo F27 5G Battery
पवार बैकअप[ के लिए इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Oppo F27 5G Price in India
वैसे तो Oppo ने OPPO F27 5G स्मार्टफोन को दो मेमोरी वैरियंट के साथ इंडियन मार्केटों में उतारा है। इस फ़ोन के बेस मॉडल यानि 8GB RAM +128GB Storage वेरिएंट कि कीमत 22,999 रुपये और टॉप मॉडल 8GB RAM +256GB Storage वेरिएंट कि कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इस फ़ोन को Emerald Green और Amber Orange कलर में लांच किया गया है।
ये भी पढे ! आज ही खरीदें Realme C63 5G, इन खूबियों से है भरा पारा, कीमत मात्र इतनी