ओप्पो आने वाले 20 मार्च को अपना नया फ़ोन Oppo F29 Pro 5G को लांच करने वाला है। Oppo की F-सीरीज पहले से ही अपनी मजबूती और टिकाऊपन के लिए जानी जाती है, और ऐसा माना जा रहा है कि नई F29 लाइनअप भी इसी थीम के साथ बाजार में उतारी जाएगी। Oppo ने कंफर्म किया है कि F29 5G सीरीज को IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि ये स्मार्टफोन 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक बिना किसी नुकसान के रह सकते हैं और ठंडे या गर्म पानी के जेट स्प्रे को भी झेल सकते हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Oppo F29 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि, Oppo F29 Pro 5G में 6.7-इंच का FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इस फ़ोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। यानी फोन चार्ज करने के लिए आपको घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

कितना पावरफुल है इसका प्रोसेसर
Oppo F29 Pro 5G फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है, जो एक पावरफुल और एनर्जी-एफिशिएंट चिपसेट है। यह प्रोसेसर 6nm प्रोसेस नोड पर बना है, जो इसे तेज और कुशल बनाता है। Snapdragon 778G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
मिलेगा जबरदस्त कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 16MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
Oppo के AI फीचर्स के कारण कैमरा ऑटोमैटिकली सीन को डिटेक्ट करके सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज करता है। इस फोन में नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, और प्रो मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो उपयोगकर्ताओं को क्रिएटिव फोटोग्राफी का अनुभव देते हैं।
कितनी होगी इसकी कीमत
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo F29 Pro 5G की भारत में कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है। यह स्मार्टफोन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है। Oppo F29 5G सीरीज 20 मार्च को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी पुष्टि की है। यह स्मार्टफोन Amazon, Flipkart और Oppo India e-store के जरिए खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़े ! Motorola Edge 60 Fusion को लेकर आया बहुत बड़ा अपडेट, भारत में जल्द होगा लांच