Oppo Find X8 Pro Launch Date in India: पिछले महीने ही Oppo ने अपना X8 Series को चीन में लांच किया था। लेकिन, कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Oppo Find X8 Pro को भारत में भी लांच करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए कहा कि वह 21 नवंबर को भारत समेत ग्लोबली मार्केट में Find X8 और Find X8 Pro हैंडसेट को लॉन्च करेगा।
लेकिन, आज हम आपको सिर्फ Oppo Find X8 Pro 5G फ़ोन के बारे में जानकारी देने वाले है। इसके आलावा कंपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन हैसलब्लैड-ट्यून्ड कैमरे और लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट के साथ लांच करेगा। तो चलिए इस फ़ोन के धांसू फीचर्स के बारे में जानते है।
Oppo Find X8 Pro के संभावित संभावित
डिस्प्ले और प्रोसेसर
Oppo Find X8 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा और AMOLED डिस्प्ले को शामिल करेगा, जो यूजर को स्मूद डिस्प्ले का अनुभव प्रदान करता हो। कंपनी ने इस फ़ोन में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट प्रदान करेगा।
वही, बेहतरीन गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए Oppo Find X8 Pro में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर हाई-परफॉर्मेंस और स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा।
बैटरी और स्टोरेज
फ़ोन को पवार देने के लिए 5910 mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो लंबे समय तक चलने में सक्षम हो। इसके अलावा, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे आपका फोन कम समय में फुल चार्ज हो जाएगा। वही फाइल्स और डाटा को केप्चर करने के लिए 12 GB RAM और 256GB/512GB तक का इंटरनल स्टोरेज का विकल्प देगा।
मिलेगा शानदार कैमरा फीचर्स
कैमरा फीचर्स के मामलो में Oppo Find X8 Pro में चार रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें सभी 50MP सेंसर के साथ आएंगे। यह अल्ट्रा-वाइड, मैक्रो और टेलीफोटो लेंस के साथ आएगादिया जायेगा।
Oppo Find X8 Pro के लांच डेट और प्राइस
Oppo ने अपने ऑफिशल वेबसाइट पर जानकारी दिया है कि, वह अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo Find X8 Pro 5G फ़ोन को 21 नवंबर 2024 को भारतीय मार्केट में लांच करेगा। आप चाहे तो इस स्मार्टफोन को 999 रुपये में प्री-बुकिंग भी कर सकते है। अगर कीमत की बात करे तो यह स्मार्टफोन आपको ₹70,000 से ₹80,000 के रेंज में आ जाएगी।
Jusst desire to say your article is as astonishing.
The clearness to your put up is simply spectacular and i can assume you are a professional in this subject.
Well along with your permission allpw me to clutch your feed to stay updasted with coming near near post.
Thank you one million and please keep up the rewarding work. https://bookofdead34.Wordpress.com/