OPPO K12x 5G: अभी हाल ही में OPPO ने अपनी K सीरीज के नए फोन OPPO K12x 5G को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। OPPO K12x 5G को ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है, जिनको एक ऐसा ऑलराउंडर स्मार्टफोन चाहिए, जिसकी बिल्ड क्वालिटी जबरदस्त हो, शानदार कैमरा मिले, दमदार बैटरी, जबरदस्त डिस्प्ले और शानदार कैमरा मिले।
इसके आलावा जो आपको दीवाना बना दे। बता दें कि, OPPO K12x 5G को मजबूती के लिए मिलिट्री ग्रेड का सर्टिफिकेशन मिला है। इसके अलावा OPPO K12x 5G की 5100mAh बैटरी को लेकर चार साल तक की लाइफ का दावा किया है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जांनकारी जानते है।
OPPO K12x 5G का डिजाइन सबको बना रहा है दीवाना
अगर हम बात करे इसकी डिजाइन की तो यदि आप रियल में किसी हल्के और अल्ट्रा स्लिम डिजाइन वाले फोन की तलाश में हैं, तो समझ लीजिए कि आपकी तलाश खत्म हो गई है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि OPPO K12x 5G स्मार्टफोन की ग्रिपिंग अच्छी है तो हाथ से फिसलने का सवाल ही नहीं है।
इसके साथ मैटे फिनिश डिजाइन मिलती है। फोन के बैक पैनल पर सर्कुलर डिजाइन में कैमरा मिलता है, जोकि कॉस्मिक फ्लैश लाइट के साथ आता है। इसे ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर में खरीदा जा सकता है। तो चलिए अब इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
ये भी पढ़े ! OnePlus Nord 4 पर मिल रहे 3 हज़ार रुपए का भारी डिस्काउंट, जाने कीमत !
OPPO K12x 5G Specifications
OPPO K12x 5G Display
OPPO K12x 5G में 6.67 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000निट्स पीक ब्राइटनेस और हाई रिजॉल्यूशन की पेशकश की गई है।
OPPO K12x 5G Processor
इस डिवाइस में दमदार मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट लगाया गया है। यह 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है। जिससे बेहतरीन 5G स्पीड मिलती है। साथ ही अन्य ऑपरेशन स्मूथ तरीके से परफॉर्म किए जा सकते हैं।
OPPO K12x 5G Camera
कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 32MP अल्ट्रा-क्लियर AF मेन GC32E2 सेंसर और सेकेंडरी 2MP पोर्ट्रेट कैमरा GC02M1B सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।
OPPO K12x 5G Battery
पावर बैकअप के लिए OPPO K12x 5G में कंपनी ने 5100mAh की बड़ी बैटरी प्रदान की है। जिससे यह लंबा बैकअप देता है इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए ब्रांड द्वारा 45W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
OPPO K12x 5G Price in India
इस फ़ोन की कीमत कि बात करें तो OPPO K12x 5G की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है यानी इस कीमत में आपको 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी। दूसरा वेरियंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है।
ये भी पढ़े ! 32MP का सेल्फी कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Huawei Nova Flip स्मार्टफोन, देखें कीमत।