Paani Puri Business Idea: अगर आपके पस्स कोई Income Soccers यानि की कमाने का कोई साधन नहीं है तो पानी पूरी एक ऐसा ऑप्शन है। जिसे कम निवेश पर शुरू किया जा सकता है और इस बिज़नेस को शुरू करने के 4 से 5 दिन में ही आपको मुनाफा दिखना और मिलना दोनों ही शुरू हो जायेंगे। क्यंकि आज के समय में पानी पूरी खाना हर एक आदमी को पसंद है। इसमें अपने बिज़नेस के हिसाब से बम्पर कमाई होती है।
इस बिज़नेस को आप ठेले पे शुरू करे तो ज्यादा मुनाफा होगा क्यंकि इससे न तो आपका कोई दुकान का टेक्स लगेगा और आप अगर आपके घर-घर जाकर पानी पूरी बेचते है तो काफी अच्छा मुनाफा हो जायेगा और वो बात अलग है की शुरुआत में थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। लेकिन इसका Benefits भी तो आप ही को मिलेगा। तो आइये पानी पूरी के बिज़नेस के बारे में जानते है। और इसे कैसे शुरू करे से लेकर कितना कमाई होगा उन सब के बारे में जानते हैं।
पानी पूरी के Business से होगी ताबरतोड़ कमाई
वैसे तो अभी के जनरेशन में नवजवान लड़के और लड़किया तो पानी पूरी खाते ही है, लेकिन अब सभी लोग भी पानी पूरी खाना बेहद पसंद करते है इसमें लागत कम और मुनाफा अधिक है इसीलिए पानी पूरी का बिजनेस शुरू कर आप भी हर महीने ताबरतोड़ कमाई कर सकते है। पानी पूरी या गोलगप्पा भारत में एक पसंदीदा स्ट्रीट फूड है, ऐसे में इसके ग्राहकों में कभी भी कमी नहीं आएगी। हालांकि पानी पुरी के बिजनेस को लेकर कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। त
भी बिजनेस सफल होने और मुनाफा कमाने के चांस बढ़ जाते हैं। अगर आप पानी पुरी का स्टॉल लगाना चाहते हैं तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आपको पानी पुरी में उपयोग होने वाला आटा, सूजी, तेल और अन्य सब्जी के साथ मसाले अच्छी क्वालिटी के उपयोग करने चाहिए, साथ ही ये सभी समान होलसेल में खरीदने चाहिए ताकी कम पैसे लगे।
कैसे शुरू करे पानी पूरी का Business
अगर आप भी सोच रहे है की कम लगत में पानी पूरी का बिज़नेस कैसे शुरू करे तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी सी जगह देखिनी होगी। जहा आप उस दुकान को चला सको पर आपकी सी बात का खास ध्यान रखना होगा की आप जो जगह देख रहे हो इस जगह पर अधिक लोग आना जाना करे और खाने पिने के लिए आते हो अगर आप ऐसी जगह पर अपनी पानी पूरी की दुकान खोलो तो वहा पर आपकी पानी पूरी खूब बिकेगी और कमाई भी अच्छी होगी।
लेकिन इसके आलावा आप पानी पूरी के Business को ठेले पर शुरू कर सकते है इससे होगा की आप सभी ग्राहक के घर-घर जाकर पानी पूरी बेच सकते हैं।
पानी पूरी के बिजनेस में लागत
अगर आप पानी पूरी की बिज़नेस को छोटे स्तर से शुरू करना छाते है तो आपको स्टॉल में थोड़ा खर्चा आएगा जिसमे आप दस से बिस हजार में अपने हिसाब से अपने स्टाल को तैयार कर सकते है और जगह के हिसाब से किराया लगेगा इससे कम से कम आप 20,000 की लागत में अपना पानी पूरी का बिजनेस शुरू कर सकते है। आप पानी पूरी का Business 20,000 की रूपये की लगत से शुरू कर सकते है।
गोलगप्पे की पानी में होना चाहिए टेस्टी
अगर आपके पानी में टेस्टी होगी तभी तो ग्राहकों की लाइन लगेगी। खट्टा-मिठा पानी लोगों को काफी पसंद आता है। इसके अलावा पानी पुरी बनाकर बेचने के लिए आपको बढ़िया लोकेशन की भी जरूरत होगी। हमेशा ऐसी लोकेशन चुनें, जहां भीड़ ज्यादा हो. हर रोज अगर 20 रुपये प्लेट के हिसाब से कम से कम 100 प्लेट भी पानी पुरी की बेची जाती है तो दिन की 2000 रुपये की सेल मिनिमम तौर पर प्रतिदिन भी इस बिजनेस से की जा सकती है।
इन बातों का रखे खास ध्यान
- पानी पुरी बनाने के बाद पानी का टेस्ट और मसाला जरूर चेक करें. आपको टेस्ट पसंद आएगा तो ग्राहकों को भी आएगा।
- हाइजीन और साफ-सफाई का ध्यान रखें।
- पानी पुरी खिलाते समय हाथों में ग्लव्स पहनें।
- पानी पुरी के पानी को मिक्स करने के लिए बड़े चम्मच का इस्तेमाल करें।
- खुले हाथों से कुछ न करें।
पानी पूरी का बिज़नेस करने से कितना मुनाफा होगा?
ये सब निर्भर करता है आपके काम पर, इस व्यापार में अगर आप दिन के 6 घण्टे से 8 घण्टे भी काम करेंगे तो आपको प्रतिदिन ₹6000 से ₹8000 तक कमाई आसानी से हो सकती है। इस तरह आप लगभग ₹2,40,000 तक महीने के कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Business Idea: घर बैठे 5000 रुपये में शुरू करना चाहते हैं बिजनेस, अपनाएं ये तरीका होगी तगड़ी कमाई
Fast Food Business Ideas: अपनी पसन्द के साथ करो व्यापार की शुरुवात