Packing Business Idea: अगर आप कम पैसों का निवेश करके ज्यादा फायदा कमाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल देखें। यहां पर हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे लगात काफी कम है पर आप इससे मोटा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस की सबसे सही बात यह है कि इसे शूरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं होगी। बड़ी आसानी से आप इस बिजनेस को घर के कमरे में शुरू कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा बिजनेस है, तो आपको बता दें कि यह पैकिंग के बिजनेस से आप मोटा पैसा कम सकते हैं। इसे घर के कमरे जैसी छोटी जगह में भी आसानी से शुरू किया जा सकता है।
आइए आपको इस बिजनेस के बारे में विस्तार से बताते हैं, ताकि आप आसानी से इसे शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमा सकें। लोग बताते हैं कि इस बिजनेस से पहले ही दिन से कमाई शुरू हो जाती है। इस बिजनेस को घर की महिलाएं भी आसानी से शुरू् कर सकती हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं।
पैकेजिंग करने की मांग
जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस समय पैकेजिंग की मांग मे बढ़ोतरी हुई है। ऐसा इसीलिए हो रहा है क्यंकि इसका उपयोग रोज किये जाने वाले सामानों में किया जाता है यही कारण है कि ऐसे प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग की डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिली है। खासतौर से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स यानी Online Shopping का ट्रेंड बढ़ने की वजह से पैकेजिंग का डिमांड भी कफी तेजी से बढ़ रहा है।
ऐसे शुरू करे पैकेजिंग करने का काम
अगर आपको पैकिंग के बारे में थोड़ा बहुत तो पता ही होगा, आपने अपने घर में किसी ना किसी चीज को पैक किया ही होगा, जैसे कि गिफ्ट या फिर कुछ अन्य सामान। तो ऐसे ही आपको इस काम में कंपनी के प्रोडक्ट को पैक करके कंपनी को वापस भेजना होता है। जब कंपनी अपना प्रोडक्ट तैयार कर लेती है, तो वह उसकी पैकेजिंग करती है। इस पैकेंजिंग की वजह से कस्टमर अधिक प्रभावित होता है।
जितना अच्छा पैकेजिंग होगा उतना ज्यादा कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित करेगा। इसके लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट पैकेजिंग में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करती हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने पैकिंग का खुद ही मशीनों और कर्मचारियों की मदद से करती हैं। लेकिन कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो अपना प्रोडक्ट बनाने के बाद हाथों से पैकिंग करवाते है और यहीं कंपनियां लोगों को पैकेजिंग का काम देती हैं। ऐसे में आप भी पैकिंग का काम घर बैठे कर सकते हैं।
पैकिंग करने का काम आप दो तरीको से शुरू कर सकते है पहला ये कि सीधे कंपनी से संपर्क कर उनके प्रोडक्ट की पैकिंग करने का काम करें, और दूसरा यह कि आप अपने आसपास के होलसेलर या फिर रिटेलर से पैकिंग का काम ले सकते हैं। तो आइये उन दोनों पैकिंग काम के बारे में विस्तार से समझते हैं।
कंपनी से ले सकते है पैकिंग का काम
इसके लिए आपके गांव या फिर शहर के आसपास कोई ऐसी कंपनी होगी जो किसी प्रोडक्ट का निर्माण करती हो। आप उस कंपनी के ओनर या फिर मैनेजर से जाकर इस सिलसिले में बात करें और उन्हें बताएं कि आप पैकिंग का काम कर सकते हैं। अगर आपके आस-पास कोई कंपनी नहीं है, तो आजकल इंटरनेट पर ऐसी कई कंपनियां हैं जो लोगों को ऑनलाइन घर बैठे ही पैकिंग का काम देती हैं। ऐसे में आप पैकिंग का काम ऑनलाइन भी ढूंढ सकते हैं।
careerjet, indiamart, flipkart, amazon, olx, naukri.com, indeed jobs.com जैसी कई वेबसाइट आपको पैकिंग का काम ऑनलाइन आसानी से दे देते हैं। कंपनी से पैकिंग का काम लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको पैकिंग के लिए कंपनी खुद ही सारे सामान उपलब्ध करवा देती है। आपको बस प्रोडक्ट पैक कर के निर्धारित समय पर कंपनी को वापस रिटर्न करना होता है। ऐसे में आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस काम में आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं है।
व्होलसेलर या रिटेलर शॉप से ले सकते है पैकिंग का काम
अपने आसपास के किसी भी होलसेल शॉप या फिर रिटेलर शॉप से पैकिंग का काम लेना। आप जहां भी रहते होंगे उसके आसपास होलसेल या फिर रिटेल की शॉप तो होगी ही, चाहे वह किसी भी प्रोडक्ट की शॉप क्यों न हो। ऐसे में आप शॉप वालों से पैकिंग का काम ले सकते हैं।
ऐसे कई होलसेलर और रिटेलर होते हैं जो कंपनी या फिर अपने से बड़े बिजनेसमैन से कच्चा माल सस्ते दामों पर खरीदते हैं और उसे पैक कर अपने दुकानों में बेचते हैं। ऐसे में आपको मसालों के पैकिंग, ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग, पापड़, आटा, गेहूं, खिलौने, फैंसी आइटम्स आदि की पैकिंग का काम आसानी से मिल सकता है।
अपना पैकिंग का Business कैसे शुरू करें?
अगर आप खुद का पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो आप कम लागत में पैकिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। पैकिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपना खुद का प्रोडक्ट पैक करके मार्केट में बेचना होगा। शुरुआत में पैकिंग आप हाथ से ही कर सकते है। इसके बाद जैसे जैसे आपकी कमाई बढ़ती जायेगी आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैकिंग मशीन भी खरीद सकते है।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नही पड़ेगी। अगर आपके पास 5 से 6 हजार रूपए भी है तो आप पैकिंग का काम शुरू कर सकते हैं इससे आप महीने का 20 से 25 हजार रुपया मुनाफा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Business Idea: पौधे लगाकर कमाओ करोड़ों, कोई काम करने की भी ज़रूरत नही
Salon Business Ideas: कम खर्च में चाहिए ज्यादा मुनाफा, शुरू करे सैलून का बिजनेस
Masala Business Ideas: मसालों के व्यापार से कमाओ लाखों, लागत न के बराबर