Paisa Jitne Wala Game: देश में ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। युवाओं में भी ऑनलाइन गेम खेलने और पैसे जीतने का क्रेज बढ़ चुका है। जी हां, आज गेम खेलने के शौकीनी लोगों के लिए ऐसे की कुछ गेम्स की लिस्ट लेकर आए है। इन गेम के जरिए यूजर्स गेम खेलकर मनोरंजन के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
1. Dream11 से ऑनलाइन पैसें कमाएं
Dream11 भारत का एक सबसे पॉपुलर फैंटेसी ऐप है जिसमें आप Football, Cricket, Kabaddi, Hockey इत्यादि की फैंटेसी टीम बना सकते है। यह एक बिल्कुल सुरक्षित एप्लीकेशन है जिससे आप लाखों करोड़ों रुपये का ईनाम रियल में जीत सकते है। क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी ‘रोहित शर्मा” इसके ब्रांड एम्बेस्डर है, जिसकी वजह से इसकी विश्वसनीयता बढ़ जाती है।
Dream11 से पैसे कमाने के तरीके
टीम बनाकर पैसे कमाएं
दरअसल Dream11 App में बहुत सारे Matches के Contest चलते रहते हैं, आपको बस अपने पास से कुछ Entry Fees को लगाकर अपना अनुमान लगाकर एक दमदार Team बनानी हैं। इसके बाद अगर आपने जिन जिन Pkayer को अपने Team में शामिल किया हैं। वो अगर आप Real Match में अच्छा खेलते हैं, तो आपके Dream11 में बनाये गए उनके Vurtual Player की Ranking बढ़ती हैं, और अगर आपकी Ranking बाकी मेंबर से अच्छी हो जाती हैं, तो आप Dream11 से लाखों यहाँ तक की करोड़ो रूपए जीत जाते हैं।
मेगा कांटेस्ट में भाग लेकर पैसे कमाए
Dream11 में पैसे कमाने के लिए आपको अपनी एक फैंटेसी टीम बनानी होगी, और यह फैंटेसी टीम आप किसी भी स्पोर्ट्स गेम जैसे क्रिकेट, हॉकी, फूटबॉल, कबड्डी आदि में बना सकते है। इसके बाद अगर आपकी टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको कांटेस्ट के आधार पर पैसे मिलेंगे।
रेफर करके पैसे कमाए
Dream11 App को रेफर करके आप एक रेफरल के बदले में ₹500 तक की कमाई कर सकते हैं , लेकिन दोस्तों Dream11 App को आप रेफर करके जो भी पैसा कमाएंगे। उसे आप अपने Bank Account में Transfer नहीं कर सकते हैं , इन रेफरल अमाउंट का USE आप सिर्फ Contests खेलने के लिए कर सकते हैं। अब Dream11 को रेफर करने के लिए सबसे पहले आपको App को Open करके Left Side में दिख रहे प्रोफाइल के ICON पर क्लिक कर देना हैं।
2. MPL Pro से ऑनलाइन पैसे कमाएं
MPL एक ऑनलाइन डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म है। इसके माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको क्रिकेट गेम खेलना पसंद है, तो इसमें आपको हर कैटेगरी का क्रिकेट गेम मिलेगा। और आप इन गेमों को फ्री में भी खेल सकते हैं।
MPL Pro से पैसे कमाने के तरीके
MPL पर गेम खेलकर पैसे कमाएं
इसमें 100 से ज्यादा गेम हैं जिन्हें खेलना काफी आसान होता है। अगर आपके पास गेम खेलने के लिए पैसे नहीं हैं, तो भी आप इसमें गेम खेलकर कमाई कर सकते हैं। ऐसे लोग जो इस ऐप का पहली बार उपयोग कर रहे हैं, वे फ्री वाले विकल्प पर क्लिक करके गेम का ट्रेनिंग ले सकते हैं।
App Refer करके पैसे कमाएं
MPL App के माध्यम से आप ऐप को Refer करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। ऐप को Refer करने के लिए सबसे पहले MPL ऐप को Open करना है। जब ऐप ओपन करेंगे, फिर Refer and Earn वाले ऑप्शन को ढूंढना है। इसके बाद, उस लिंक को कॉपी करना है और जिसको शेयर करना चाहते हैं, उसको शेयर करना है।
फिर उस लिंक पर क्लिक करके जो भी लोग ऐप को डाउनलोड करेंगे, उनके हिसाब से आपको कमीशन मिलेगा।
टूर्नामेंट में भाग लेकर लेकर पैसे कमाएं
जिन लोगों को प्रतियोगिता स्तर में मैच जीतना आता है, वे इसके लिए इस ऐप के जरिये टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। इसमें हर गेम का टूर्नामेंट होता है और उस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कुछ प्रवेश शुल्क देना होता है, उसके बाद ही टूर्नामेंट में भाग लिया जा सकता है। आप भी इस ऐप से पैसे कमाने के लिए अपने पसंदीदा गेम के टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं और उन्हें जीत सकते हैं।
3. Probo App से ऑनलाइन पैसे कमाएं
यह एक भारतीय Opinion Trading ऐप है, जिसमें आप विभिन्न प्रकार के इवेंट्स पर अपना ओपिनियन दे सकते हैं। अगर आपके द्वारा दिए गए ओपिनियन सही होते हैं, तो आपके पैसे सीधे दोगुने हो जाएंगे। वहीं, अगर आपके द्वारा दिए गए जवाब गलत होंगे, तो जितने भी पैसे आपने लगाए होंगे, वह पूरी राशि काट ली जाएगी, इस बात का भी आपको खास ध्यान रखना है। यह प्लेटफॉर्म 100 प्रतिशत सुरक्षित होने का पूरा दावा करता है।
Probo App से पैसे कमाने के तरीके
Probo App में Opinion Trading देकर पैसे कमाए
Probo App से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Opinion Trading है। यानी की आपको इस ऐप्लिकेशन में कुछ Question मिलेंगे, जिनका आपको केवल “हां ” और “नहीं ” में देना है। अगर आपका Opinion सही होता है तो आपको अपनी इन्वेस्टमेंट का दो गुना पैसा मिलेगा, नहीं तो आपका पैसा काट लिया जायेगा।
Refer करके पैसे कमाए
Probo app से फ्री में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Refer and Earn है। इसमें आप रेफर करके अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको प्रोबो ऐप में अपना एक अकाउंट बनाना है, जिसके बाद आपको इसमें एक रेफरल लिंक और कोड मिलेगा। यह कोड आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है।
Sign UP करके ₹50 रुपये कमाए
प्रोबो ऐप में जब आप पहली बार अपना अकाउंट बनाते है तो आपको कुछ साइन अप बोनस कैश मिलता है। इसके अलावा अगर आप रेफरल कोड देते है तो आपको साइन अप बोनस कैश ज्यादा मिलता है। इसमें आपको करीब 100 रुपये तक का Sign Up Bonus Cash मिल सकता है। हालांकि ज्यादातर लोगों को 25 रुपये ही मिलते हैं।
4. Zupi Ludo से ऑनलाइन पैसे कमाएं
Zupee App एक ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप है, जिसके जरिए हम आसानी से ऑनलाइन गेम्स खेलकर गेम में जीतकर या फिर App को दूसरों को Refer करके उससे काफी आसानी से पैसे कमा सकते है। Zupee पर हमें Ludo Supreme, Snakes & Ladders, Trump Card Mania आदि जैसे कई सारे गेम खेलकर पैसे जीतने वाला गेम देखने को मिल जाता है। जिसे खेलकर रोज का ₹200 से ज्यादा की कमाई कर सकते है।
Zupi Ludo से पैसे कमाने के तरीके
Rummy Game खेलकर पैसे कमाएं
यदि आप एक अनुभवी Rummy खिलाड़ी हैं, तो Zupee पर यह Game खेलकर डेली कमाई कर सकते हैं। यदि आप हर 10 सेकंड के अंदर एक-एक कार्ड को व्यवस्थित कर पाते हैं, तो आप आसानी से इसमें अच्छा Rank हासिल करके बड़े पुरस्कार जीत सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए आपको कुछ Entry Fess देना होता है, जो लगभग ₹1 से ₹1000 तक होता है।
Refer के जरिए पैसे कमाएं
Zupee App पर आप सिर्फ Game खेलकर ही नहीं बल्कि आप चाहे तो Zupee App पर आपके दोस्तों को Refer करके भी उससे काफी आसानी से पैसे कमा सकते है। ऐसे कई लोग है, जो इस App को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Refer करके उससे हर महीने ₹25,000 से भी ज्यादा पैसे कमा चुके है। और आप भी रेफर करके इस ऐप से अच्छा पैसे कमा सकते है।
Quiz Game खेलकर पैसे कमाएं
Zupee App पर Ludo के साथ हमें Quiz Game भी देखने को मिल जाता है। यदि आप Quiz में अच्छे है, तो आप एंट्री अमाउंट का भुगतान करके Quiz गेम खेलकर हर दिन ₹50 से ₹100 तक की कमाई कर सकते है। क्विज गेम में हमें 10 सवाल का जवाब देना होता है। और हर प्रश्न का उत्तर देने के लिए 10 Sec का समय दिया जाता है। गेम में जितने के लिए सभी प्रश्न का उत्तर आपको सही से देना होगा।