Passport Seva Portal Restored: पासपोर्ट बनवाने वाले लोगो के लिए खुशखबरी सामने आई है, पिछले 5 दिनों से पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद था 28 अगस्त को पासपोर्ट सेवा रोक दी गई थी जिस कारण काफी लोगो को परेशानी हुई पासपोर्ट सेवा ने ट्वीट करते हुए बताया की 28 अगस्त से 2 सितम्बर तक पासपोर्ट सेवा बंद रहेगी लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन इसके साथ एक चेतावनी भी जारी की गई है।
पासपोर्ट सेवा पोर्टल द्वारा मिली जानकारी
पासपोर्ट सेवा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट का तकनीकी काम कल यानि 2 सितंबर को पूरा हो गया है इसलिए आज सुबह से पासपोर्ट सेवा पोर्टल को लोगो के लिए फिर खोल दिया गया है।
सरकार ने इसकी एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि टेक्नीकल मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद पासपोर्ट सेवा पोर्टल और GPSP को सभी नागरिकों, अधिकारियों के लिए फिर से चालू कर दिया गया है। 30 अगस्त को जिन लोगों की अपॉइंटमेंट्स कैंसिल हुईं थीं, उन्हें दोबारा से रिशेड्यूल किया जाएगा।
4 to 5 days of under maintenance of the official website of passport seva. @MEAIndia the website is still working so slow that it's equivalent to the previous days when the site was shut down.
— idris Bundiwala (@IBundiwala) September 3, 2024
Please @MEAIndia make it faster than the previous version not more slow.
Thank you pic.twitter.com/57GHYntkY5
विदेश मंत्रालय ने किया सतर्क
विदेश मंत्रालय ने चेतावनी जारी करते हुए बताया की फेक वेबसाइट से सावधान रहे पासपोर्ट सेवा पोर्टल की ऑफ़िशियल एप्प से ही पासपोर्ट के लिए अप्लाई करे। विदेश मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए कहा की कई फेक वेबसाइट्स पासपोर्ट बनाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रही हैं।
ऐसे मे पासपोर्ट की अपॉइंटमेंट लेने से पहले वेबसाइट की वास्तविकता का निरीक्षण जरूर कर लें, इसलिए हम आपको कुछ फ़ेक वेबसाइट के बारे मे बता रहे है जिन पर जाकर आप पासपोर्ट के लिए बिल्कुल अप्लाई न करें और इस बात का खास ध्यान रखे साथ ही दूसरों को भी इसकी जनकरी दे।
पासपोर्ट बनाने के नाम पर पैसे वसूल रही है ये फेक वेबसाइट्स
www.indiapassport.org
www.online-passportindia.com
www.passportindiaportal.in
www.passport-india.in
www.passport-seva.in
www.applypassport.org
इन वेबसाइट पर जाकर आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई न करे क्योंकि यह लोगो से पासपोर्ट बनवाने के नाम पर सिर्फ पैसे वसूल रही है।
ऑरिजनल पासपोर्ट के लिए कहां से करें अप्लाई?
यदि आप नया पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आप अपने फोन पर पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। mPassport Seva mobile app एन्ड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। इस एप्प को डाउनलोड करके आप ऑनलाइन माध्यम से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़े ! DA Hike 2024: यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम के बाद कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को जल्द मिलने वाली है एक और सौगात !