Paytm New Features: आज के इस इंटरनेट की दुनियां में हर एक क्षेत्र में लोग पैर पसार के बैठे है। फिर चाहे वो पढ़ाई करना हो या फिर किसी अन्य काम के लिए हो फिर भी लीग Paytm जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है। इसी बीच 22 अक्टूबर को Paytm ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मंजूरी मिलने के बाद नए UPI यूजर्स के लिए ऑनबोर्डिंग भी शुरू कर दी है।
जी हां, अब यूजर्स अपने बैंक खातों को आसानी से जोड़ सकते हैं और बहुत ही आसानी से भुगतान के लिए नया UPI ID बना सकते हैं। यह न्यूज़ सभी Paytm के लिए बहुत खुश खबरी साबित होगा, तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Paytm को मिली बहुत बड़ी राहत
22 अक्टूबर को एक लेटर के जरिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से पेटीएम को नए UPI यूजर्स जोड़ने के लिए मिली बहुत बड़ी राहत। दरअसल, फिनटेक फर्म Paytm के अनुसार, सभी दिशा-निर्देशों और सर्कुलर का पालन करने के बाद उसे यह मंजूरी हासिल हुई है।
ऐसे करें UPI ID को क्रिएट
- इसके लिए सबसे पहले आपको ऑथेन्टिक सोर्स से पेटीएम ऐप अपने स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस में इन्स्टॉल करें।
- इसके बाद Paytm ऐप खोलें और अपना मोबाइल नंबर डालें। OTP से इसको वेरिफाई करें।
- Paytm UPI को एक्टिव करने के लिए अपने बैंक अकाउंट को इसमें ऐड करें।
- इसके बाद लिंक किए गए अकाउंट में से अपने प्राथमिक UPI खाते का चयन करें।
- तब जाकर आपका UPI ID @pthdfc, @ptaxis, @ptsbi, या @ptyes जैसे फॉर्मेट में बनेगा, जिससे आप तुरंत पैसे भेज और प्राप्त कर सकेंगे।
Google Pay और Phone Pay को दे रहा टक्कर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Paytm का UPI मार्केट में Google Pay और Phone Pay को बड़ी टक्कर दे रही है। दोनों कंपनियों का मार्केट शेयर बहुत ज्यादा है। UPI मार्केट पर ये दोनों कंपनियों का एक-तरफा राज है।
लेकिन Paytm का ग्राफ पेमेंट बैंक पर ताला लगने के बाद बहुत तेजी से नीचे आया था। अब ये भी ठीक हो रहा है। Paytm की तरफ से लगातार नए फैसले लिए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, यह बहुत जल्द मार्केट में वापसी करेगी।
ये भी पढ़े ! Paytm Personal Loan Apply Online: Paytm से Personal Loan कैसे लें? जाने आवेदन करने का तरीका