Pensioners Aadhar Seeding: हल्द्वानी के जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने वृद्धजनो को चेतावनी दी है की उन्हे जल्द ही अपने बैंक खातो को आधार से जोड़ना होगा, अगर वे ऐसा नही करते है तो अगले महीने से उन्हे पेंशन का भुगतान बंद कर दिया जाएगा। विभागीय अधिकारी ने बताया की आधार सीडिंग न करने पर अगले माह से पेंशन का भुगतान नही कराया जाएगा, और इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।
इस बीच आपका बैंक खाता आधार सीडिंग है या नही यह जानना आपके लिए बेहद खास है, तो चलिये जानते है आप कैसे पता लगा सकते है इसके बारे मे।
समाज कल्याण विभाग आधार सीडिंग कराने पर दे रहा है ज़ोर
पेंशनर्स को पेंशन से संबंधित दिक्कतों को सामना न करना पड़े, इसके लिए समाज कल्याण विभाग पेंशनर्स से उनके बैंक खाते की आधार सीडिंग करने पर ज़ोर दे रहा है। प्रश्न पहर कार्यक्रम मे पहुंचे सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्य ने पेंशनर्स को अपने खाते आधार सीडिंग करने की अपील की है।
पेंशन से संबंधित समस्याओ का समाधान
समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्य ने बताया की जिन लोगो का बैंक खाता सीडिंग नही हुआ है, वह माई आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर आधार सीडिंग कर सकते है।
पाठको के सवाल और उनके जवाब
प्रश्न – 2 साल से पेंशन रुकी है, क्या वजह होगी?
जवाब – बैंक पासबूक की एंट्री करवाकर ब्लॉक कार्यालय मे जाकर समाज कल्याण अधिकारी से पेंशन का सत्यापन करवाना होगा। सत्यापन के बाद पेंशन खाते मे आने लग जाएगी, पेंशन लेने के लिए हर साल सत्यापन करवाना जरूरी है।
प्रश्न – 1 साल पहले पापा की पेंशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन लगी नही?
जवाब – आवेदन के बाद किसी प्रमाण पत्र की आपत्ति लगी होगी, उसको दोबारा ठीक करवाएं या ब्लॉक कार्यालय मे जाकर ADO समाज कल्याण अधिकार को समस्या बता सकते है वह आपकी मदद करेंगे।
प्रश्न – दिव्यांग प्रमाण पत्र होने के बावजूद 8 साल से पेंशन नही लगी?
जवाब – परिवार की मासिक आय 4,000 रुपए होनी चाहिए, इसका आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा, फिर आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबूक, पेंशन संस्तुति प्रमाण पत्र के प्रस्ताव के साथ ssp.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।