Personal Loan EMI: आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसने लोन ना लिया हो सभी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कभी न कभी तो लोन लेते ही है। लेकिन जब लोन को चुकाने की बात आती है, तो इस स्थिति मे सभी घबरा जाते है। और जब बात पर्सनल लोन की हो तो क्या ही कहना, क्योंकि पर्सनल लोन की ब्याज राशि अधिक होती है जिससे ग्राहको को ज्यादा ब्याज का भुगतान करना पड़ता है, और इस कारण उनकी EMI किस्त भी अधिक आती है।
यदि आप भी ऐसे लोगो मे से है, जिन्होने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक या किसी अन्य संस्था से लोन लिया है, और अब आपको लोन की EMI चुकाने मे परेशानी हो रही है, तो शायद इस स्थिति मे हमारा यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। क्योंकि इस आर्टिकल मे आपको ‘Personal Loan EMI‘ कम करने की कुछ आसान टिप्स बताई गई है, जिसकी मदद शायद आपका कुछ फायदा हो सके ‘Personal Loan EMI’ कम करने की कुछ आसान टिप्स जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
Personal Loan EMI कम करने की कुछ आसान टिप्स
1. लोन लेने से पहले ब्याज और दूसरे चार्जेज की तुलना करें
Personal Loan EMI कम करने के लिए आप जब भी किसी बैंक या प्राइवेट संस्था से लोन लेने जाएं तब आपको इन चीजों का ध्यान रखना होगा, आपको यह देखना होगा, की आप जहां से लोन ले रहे है वह आपसे प्रोसेसिंग सहित और दूसरे चार्जज कितने वसूल रहे है। आप चाहे तो किसी भी बैंक या प्राइवेट संस्था की ब्याज दर के बारे मे उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते है वहां आप एक बैंक से दूसरे बैंक की ब्याज दरो की तुलना कर सकते है, जिससे आपको यह पता लगेगा कहां से लोन लेंगे तो हमारी EMI कम आएगी।
2. लोन की अवधि ज्यादा या कम होने के नुकसान और फायदे
यदि आप भी पर्सनल लोन लेते है, तो आपको बता दे की आपके Personal Loan की अवधि जितनी अधिक होगी उसकी EMI उतनी ही कम होगी, लेकिन यहां ध्यान देने की बात यह है, की जितनी अधिक आपके लोन की अवधि होगी आपको ब्याज के तौर पर ज्यादा पैसे देने होंगे, उदाहरण के तौर पर अगर आप 11 फीसदी ब्याज पर 5 लाख रुपए का लोन 3 साल के लिए लेते है, तो आपको EMI लगभग 16,369 रुपए होगी, वही अगर इस लोन की अवधि 5 साल हुई तो आपकी EMI लगभग 10,871रुपए होगी। और अवधि बढ़ने से आपकी EMI का बोझ कम होगा।
3. समझदारी से लोन चुने:
Personal Loan EMI कम करने के लिए आपको इस बात का जरूर ध्यान देना होगा, लोन लेते समय आपको समजदारी से काम लेना होगा, नहीं तो आपको शायद अधिक EMI का भुगतान भी करना पड़ सकता है। आप चाहे तो पर्सनल लोन की जगह कोई दूसरा लोन भी ले सकते है। दरअसल, पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है, इस वजह से कई लोग इसे सेलेक्ट करते है।
4. प्री-पेमेंट/पार्ट-पेमेंट का सहारा ले:
यदि आपने Personal Loan या होम लोन लिया है, और आप इसकी EMI का बोझ कम करना चाहते है, तो बेहतरीन तरीका है की अप प्री-पेमेंट और पार्ट-पेमेंट का सहारा जरूर ले, प्री-पेमेंट आप लोन शुरू होने के जीतने कम समय बाद करेंगे आपको उतना ही फायदा होगा, क्योंकि इन दोनों लोन के शुरुवाती दिनों मे ही सबसे ज्यादा ब्याज जाता है, यदि आपका पर्सनल लोन 3 साल का है, और आप पहले ही साल मे कुछ पैसे घटाकर पार्ट-पेमेंट करते है तो आपकी EMI घाट जाएगी और ब्याज का भुगतान भी घाट जाएगा, यह फॉर्मूला केवल होम लोन पर ही लागू होता है।
ये भी पढ़े:
ऐसे करें PPF Investment, रिटायरमेंट Age के 5 साल पहले बन जाओगे करोड़पति !
Best Mutual Funds: 1 साल मे लोगो को दिया लगभग डबल पैसा, जाने टॉप 10 फंड की लिस्ट !
Scheme for Housewife: महिलाओं के लिए खास, अब पैसे से बनाएं पैसा दुगुना !
IPO Financing क्या है? आईपीओ से लोन लेने की क्या शर्ते है, जाने सम्पूर्ण जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।