PhonePe Se Personal Loan Kaise Le: आज- कल सारा काम अब Digital Vision पर होने लगा है। इससे लोगो जल्द काम करवाने में बहुत आसानी मिलती है, जिससे की अगर किसी को Office जाना हो, कोई School Teacher है या फिर कोई Company में Employee है, तो उनके लिए PhonePe वरदान साबित हुआ है।
वही ऐसे में देश के करोड़ों लोग आज के समय में PhonePe का ही उपयोग कर रहे हैं। आज हमारे भारत में UPI का कुल लेनदेन 48% है और PhonePe एप्लीकेशन के माध्यम से ही किया जाता है। लेकिन इस PhonePe का उपयोग लोन लेने के लिए भी किया जाता है।
PhonePe से कैसे ले Personal Loan?
आइये एक उदहारण से समझते है, अगर आपको ₹50000 की आवश्यकता है तो आप PhonePe के माध्यम से ₹50000 तक का Personal Loan ले सकते हैं। और वही व्यक्ति लोन ले सकते हैं, जोकि PhonePe का Business App उपयोग करते है।
वह इस सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। और आपको इस सुविधा का उपयोग करने के लिए merchant के रूप में registration करना चाहिए। अर्थात आम जनता को Loan नहीं दिया जाता है। ऐसे में आम जनता Phone पर UPI App का उपयोग लेनदेन के लिए ही करती है।
वहीं इस Application पर कोई भी प्रकार का Loan की सुविधा नहीं दी जाती है। लेकिन इसके होम पेज पर ही Personal Loan के लिए कई sponsor link भी दिखाए जाते हैं। बस इन सभी Link पर Click करके आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी Loan Company से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।
PhonePe से Personal Loan लेने के लिए इन Step को समझे।
- इस App द्वारा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store से PhonePe App डाउनलोड करना होगा।
- इस App को Download करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से इस App में रजिस्टर करें।
- उसके बाद Loan लेने के लिए अपने Bank Account को PhonePe App पर UPI ID द्वारा जोड़ लेना है जिससे पैसे आपके Account में आएगा।
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल में एक और Flipkart App डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद आप PhonePe App पर रजिस्टर मोबाइल नंबर को Flipkart में भी रजिस्टर करना होगा।
- अब आप खुद को Flipkart Pay Letter में रजिस्टर कर लें और उसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें जिससे आपको अमाउंट लिमिट मिल जाएगी।
- अब आपको PhonePe पर जाना है और My Money को सिलेक्ट करना है।
- उसके बाद आप PhonePe के माध्यम से आसानी से Loan ले सकते हैं।
- इस प्रकार आपको आसानी से ऑनलाइन बिना ब्याज के लोन मिल जायेगा।
Personal Loan, PhonePe से कैसे मिलेगा?
PhonePe Application के सहायता से सिर्फ वही लोग Personal Loan ले सकते है, जोकि एक भारतीय नागरिक है। और हां Personal Loan आवेदन करने के लिए व्यक्ति के पास अपने PhonePe में Business App Merchant से Registered होना चाहिए। ऐसे में आवेदक की आयु 23 से 60 साल के बीच होने चाहिए। और उसका सिबिल स्कोर भी काफी अच्छा होने की आवश्यकता है।
ऐसे में लोन लेने वाले व्यक्ति को इस एप्लीकेशंस के माध्यम से पहले अपने KYC से संबंधित दस्तावेजों को भी जमा करना पड़ेगा। KYC में दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपके पते का सत्यापन करने वाला कोई एक Documents जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल होना अनिवार्य होता है। इन सभी के बाद ही आपको PhonePe पर से आसानी से Personal Loan मिल सकता है।
किन सबको मिल सकता है PhonePe से Personal Loan?
Media Report के अनुसार पता चला है, कि जनवरी 2024 के आखिरी तक PhonePe ने अपने प्लेटफार्म पर Consumer Loan को Launch करने का वादा किया है। Company Personal Loan के लिए distributor के रूप में कार्य कर रही है। और इस सुविधा की शुरुआत के लिए PhonePe ने 5 Lenders, Banks और NBFC के साथ परियोजनाओं की शुरुआत भी की है। इसी के बाद से सामान्य लोग भी फोनपे के माध्यम से लोन लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे।
PhonePe, Personal Loan की फायदे और विशेषताएं क्या है?
PhonePe, Personal Loan की फायदे और विशेषताएं निचे निम्नलिखित है।
- Phone Pe Personal Loan स्कीम की सबसे बड़ी विशेषता उसके EMI के भुगतान का तरीका है।
- इस स्कीम में फोनपे बिज़नेस ऐप पर आपके प्रतिदिन की आय के सेटलमेंट अमाउंट में से लोन की EMI को Deduct कर लिया जाता है।
- Collateral Free लोन की सुविधा।
- लोन फोरक्लोजर की सुविधा।
- न्यूनतम ब्याज दर।
- बिना इनकम प्रूफ के केवल KYC डाक्यूमेंट्स के आधार पर लोन अप्रूव।
- Flexible EMI चुनने की सुविधा।
यह भी पढ़ें |
Gold Loan Tips: अब सोना बचाएगा आपकी जिंदगी, जाने कहां मिलेगा गोल्ड लोन
Buy Now Pay Later (BNPL) क्या होता है? कौन सी कंपनी इसकी सुविधा दे रही है |
Emergency loan Kaise Le | 11 Urgent loan देने वाले Apps
Piramal Finance Personal Loan: अब आप भी बिना सिविल स्कोर के ले पाएंगे 50000 तक का लोन