PM Internship Scheme 2024 in Hindi: फाइनांस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2024 में पीएम इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा की है। इसलिए इस स्कीम के अंतर्गत टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने वालों को हर महीने 5000 रुपये गवर्नमेंट की ओर से दिए जाएंगे।
2024 के इस यूनियन बजट में युवाओं के लिए छप्परफाड़ घोषणाएं हुई हैं। उनमें से एक बेहद खास ऐलान किया गया है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में। इसके अंतर्गत देश की टॉप कंपनियां अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप पर रखकर स्किल ट्रेनिंग देंगी।
इस दौरान इन युवाओं को भारत सरकार हर महीने 5 हजार रुपये देगी। ये रकम एक साल ट्रेनिंग पीरियड तक मिलती रहेगी। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
टॉप 500 कंपनियां कौन सी होंगी
इस PM Internship Yojana में टॉप 500 कंपनी कौन सी होगी, जिनमें इंटर्न बनने पर आपको पैसे मिलेंगे, इसका फैसला कंपनियों पर ही निर्भर करेगा। स्कीम में उनकी भागीदारी का फैसला उन्हें खुद करना है।
ये योजना दे चरणों में चलाई जाएगी। फेज 1 में दो साल के लिए और फेज 2 में 3 साल के लिए होगी।
कैसे उठाएं इस योजना का लाभ
पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए मापदंडों का पालन करना होगा।
- केंद्र इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार करेगी, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा।
- ये स्कीम केवल उन लोगों के लिए है, जो नौकरीपेशा नहीं हैं और फुल-टाइम एजुकेशन में शामिल नहीं हैं।
- आयु पात्रता सीमा (Age Eligibility Range) 21 से 24 वर्ष के बीच है।
- IIT, IIM, IISER, CA, CMA और अन्य प्रोफेशनल योग्यता रखने वाले लोगों को इसके दायरे से बाहर रखा गया है।
- इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले परिवारों के उम्मीदवारों को इस योजना से बाहर रखा जाएगा।
- वे उम्मीदवार, जो किसी सरकारी कर्मी के परिवार के सदस्य हैं, वे भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
इस स्किल से डेवलप होगा भारत का युवा
इस स्कीम की माध्यम से भारत के युवा का एक अहम रोल प्ले करेगा, जिससे प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना और VCIS जैसी पहल इस क्षमता का उपयोग करने का लक्ष्य रखती हैं।
इंटर्नशिप के मौके देकर, ये योजनाएं युवाओं को जरूरी स्किल डेवलप करने और वास्तविक दुनिया के एनवायरमेंट में प्रक्टिकल एक्सपीरिएंस देने में मदद करती हैं, जिससे युवा कौशल विकास और इनोवेशन के माध्यम से राष्ट्र के आर्थिक विकास में एक्टिव भागीदार बन सकें।
इस स्कीम के लिए कौन नहीं होंगे एलिजिबल
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ये लोग नहीं होंगे अयोग्य एलिजिबल।
- ऐसे कैंडिडेट जो IIT, IIM या IISER से पास पाउट हैं।
- इसके आलावा जिनके पास सीए CA या CMA जैसी डिग्री है, वे इस स्कीम के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।
- परिवार का कोई सदस्य अगर सरकारी कर्मचारी है या इनकम टैक्स के दायरे में आता है, तो इंटर्नशिप योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
कौन है इसके योग्य
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ये लोग होंगे इसके योग्य।
- PM Internship Yojana 2024 केवल उन लोगों पर लागू है, जो नौकरीपेशा नहीं हैं।
- पूर्णकालिक शिक्षा में संलग्न नहीं हैं तथा जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के बीच है।
- इंटर्नशिप प्रदान करने वाली कम्पनियों को वस्तुनिष्ठ मानदंडों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग करनी होगी, जिसमें कम रोजगार क्षमता वाली कम्पनियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ये भी पढ़े ! Educational Loan 2024: पढाई के लिए सरकार देगी 10 लाख रुपये !
I tend not to leave many comments, but i did some searching and wound uup here
PM Intrnship Scheme क्या है? इन्ही छात्रों को मिलेंगे 5000 रुपये, जान ले नियम !.
And I actually do have 2 questions forr you iff it’s allright.
Coud it be only me or does it look as if like some off
the remarks come across like coming frm brain dead people?
😛 And, iff you are writing at additional online social sites, I would like to
ollow everything new you have to post. Could you liat off the complete urls oof your shared sites like
your linkedin profile, Facebook page or twitter feed? https://yv6bg.Mssg.me/