PM Modi to Mobile Phone Users: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बच्चों के लिए परीक्षा के विषय में बहुत विस्तार से चर्चा किया। जिसमें प्रधानमंत्री ने 10वीं और 12वीं के छात्रों से खास तौर पर बातचीत की हैं। इस कार्यक्रम में PM Modi ने लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के जरिये भी घर बैठे सभी Student को Mobile Phone की लत को छोड़वाने का कई Tips दिए हैं।
इस कार्यक्रम को नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया था। ऐसी मोके पर करीब 3000 विद्यार्थी शामिल हुए, जो इस साल बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं। तो आइये जानते है क्या कुछ सलाह दिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी बच्चों के लिए, ताकि वह स्मार्टफोन की लत से छुटकारा पा सके।
PM Modi ने छात्रों को दिए कई खास सलाह
इस वर्ष फ़रवरी-मार्च में 10वीं और 12वीं के छात्रों का Board Exam है और कितना जगह तो इसका Exam भी शुरू हो चूका हैं। तो ऐसी को देखते हुए क्या कुछ सलाह दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश के बच्चों के लिए, PM Modi ने छात्रों से कई मसलों पर बात की और कुछ बातें Smartphone और तमाम Gadget के बारे में भी बताई। उन्होंने छात्रों से कहा कि, उन्हें अपने घर को “No Gadget Zone” बनाना चाहिए और अपना पासवर्ड सभी को बताना चाहिए। इसके अलावा PM Modi ने स्मार्टफोन की लत को दूर करने के लिए भी छात्रों को कुछ खास Tips भी दिए हैं।
PM Modi ने छात्रों को Smartphone की लत से छुटकारा पाने के लिए कुछ नियम बनाकर उन्हें Follow करने को कहा गया। PM Modi ने कहा कि किसी भी चीज की अति कभी अच्छा नहीं करती, इसका मतलब है कि किसी भी चीज का अत्याधिक इस्तेमाल करने से कभी भी कुछ भला नहीं हो सकता। तो आइये जानते है कि PM Modi ने सभी छात्र-छात्राओं के लिए Smartphone से छुटकारा पाने के लिए क्या Tips दिए।
PM Modi ने स्मार्टफ़ोने कि लत से छुटकारा पाने के लिए कौन-कौन से Tips बताएं?
PM Modi ने सभी Student के लिए Mobile Phone से छुटकारा पाने के लिए कई अहम Tips बताये हैं।
- प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि Mobile Phone पर चाहे कितने भी अच्छे कंटेंट क्यों ना आते हो, लेकिन उन्हें इस्तेमाल करने या देखने का एक सही और निर्धारित समय तय करना होगा।
- PM Modi ने कहा कि मोबाइल जानकारियों का एक सोर्स है, लेकिन हमें उसका कब और कितना इस्तेमाल करना चाहिए, यह हमारी समझ पर निर्भर करता है।
- PM Modi ने कहा कि हर घर में मोबाइल फोन यूज़ करने को लेकर कुछ नियम होने चाहिए, जैसे खाना खाते हुए घर में मोबाइल या किसी भी गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, और उस वक्त घर के सभी सदस्यों को साथ बैठकर बातें करनी चाहिए।
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि, घर में एक No Gadget Zone बनाना चाहिए, जहां घर का कोई भी सदस्य कोई भी गैजेट्स ना रखें और वहां पर लोग बैठकर सिर्फ बातचीत करें।
- PM Modi ने कहा कि घर के सभी सदस्यों को एक-दूसरे का अनलॉक पासवर्ड पता होना चाहिए। इससे घर में ट्रांस्पेरेंसी बढ़ेगी।
- PM Modi ने आगे कहा कि हमें Technology को बोझ नहीं समझना चाहिए, हम इससे बच नहीं सकते, लेकिन हमें इसका सही इस्तेमाल करना सीखना बहुत जरूरी है।
- Smartphone की लत को कम करने के लिए PM Modi ने छात्रों से कहा कि, छात्र स्क्रीन टाइम चेक करने के लिए Apps का सहारा ले सकते हैं।
- Google Play Store पर ऐसे बहुत सारे Apps मौजूद हैं, जो Smartphone Use को ट्रैक करते हैं।
यह भी पढ़ें |