PM Mudra Loan 2024: हर आदमी चाहता है, की उसके पास एक अच्छी नौकरी या फिर एक अच्छा बिजनेस हो। और कई बार लोग पैसे का प्रबंध नहीं कर पाते हैं। जिससे उनकी आर्थिक कठिनाइयों का अंत नहीं होता है। ऐसे में सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) आरंभ की है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है। यह योजना विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार या सेवा क्षेत्र में गैर-कृषि क्षेत्र में लगे आय सृजित करने वाले सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक के सूक्ष्म ऋण/ऋण की सुविधा प्रदान करती है।
PM Mudra Loan क्या है?
वास्तव में मुद्रा लोन (PMMY) पर ब्याज दरें कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम पर निर्भर करती है। आम तौर पर मुद्रा लोन (PMMY) पर न्यूनतम ब्याज की दर 10-12 फीसदी सालाना है। लोन लेते समय उस बैंक की जो भी ब्याज दर होगी, आपके उसी के हिसाब से लोन मिलेगा।
उदहारण के लिए, मान लीजिये कि आपने अपने कारोबार के लिए दो लाख रुपये का मुद्रा लोन (PMMY) किसी बैंक से 10 फीसदी सालाना के ब्याज पर लिया है। दो महीने बाद बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाकर 12 फीसदी कर दी। यह ब्याज दर आपके मुद्रा लोन (PMMY) पर लागू नहीं होगी। आपको 10% ब्याज दर के हिसाब से ही लोन चुकाना पड़ेगा।
बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव करने पर पहले से मंजूर लोन पर उसका कोई असर नहीं पड़ेगा। आम तौर पर बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा 50 हजार रुपये तक के शिशु मुद्रा लोन (PMMY) पर ब्याज दर 10-12% होती है।
PM Mudra Loan कितने प्रकार के होते हैं?
PM Mudra Loan मुख्य्तः तीन प्रकार के होते है।
- शिशु:- इस योजना के तहत 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है।
- किशोर:- इस योजना के तहत 50,000 रुपये से अधिक और 5 लाख रुपये से कम का लोन दिया जाता है।
- तरुण:- इस योजना के तहत 5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये से कम का लोन दिया जाता है।
इस योजनाएं को सभी फिल्ड में अलग-अलग तरीको से इसका उपयोग किया जाता है। जैसे की बिज़नस एक्टिविटीज और सेक्टर्स की जरूरतों के साथ-साथ इंटरप्रेन्योर/बिज़नस सेग्मेंट्स की जरूरतों को भी पूरा करने में इसका उपयोग किया जाता हैं।
कैसे करे PM Mudra Loan को Online Apply?
मुद्रा एक रीफाइनेंसिंग संस्था है, ये सीधे लाभार्थी को लोन नहीं देती, बल्कि इसके जरिए बैंक लोन देते हैं। इसका लाभ लेने के लिए आपको किसी भी बैंक, NBFC, MFIs (माइक्रोफाइनेंस संस्थानों) के करीबी ब्रांच पर जाना होगा, और फॉर्म भरना होगा।
इसके लिए ऑनलाइन ऐप्लीकेशन भी डाल सकते हैं। इसके लिए आप Udyamimitra portal (www.udyami mitra.in) पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज होने चाहिए।
कौन कर सकता है, PM Mudra Loan Apply Online?
- “विनिर्माण, व्यापार और सेवाओं” से जुड़े।
- सभी “गैर कृषि उद्यम”।
- जिनकी “कर्ज की जरूरत 10 लाख रुपये तक है”।
- अब संबद्ध कृषि गतिविधियां को भी दिनांक 01/04/2016 से PMMY अंतर्गत शामिल किया गया है।
- “सूक्ष्म उद्यम” और “लघु उद्यम” क्षेत्र के अंतर्गत।
- “आय सृजन गतिविधियों” से जुड़े।
PM Mudra Loan के लिए आवेदन करने का सही तरीका क्या है?
PM Mudra Loan के लिए आवेदन करने का सही तरीका निचे निम्नलिखित हैं।
- सबसे पहले, सारे जरूरी दस्तावेज तैयार करके रख लें।
- मुख्य रूप से आपको पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, और व्यवसाय प्रमाण जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- उसके बाद इस मुद्रा योजना के तहत नामांकित बैंक या लोन कंपनी के पास जाकर आवेदन फॉर्म भरें।
- अंत में सारे जरूरी दस्तावेज सबमिट कर दें।
PM Mudra Loan लेने के क्या-क्या फायदे है?
PM Mudra Loan की मुख्य विशेषताएं निचे निम्नलिखित हैं।
- ग्रामीण और शहरी दोनों तरह के क्षेत्रों में बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
- माइक्रो-स्मॉल बिज़नस और स्टार्ट-अप को फाइनेंशियल सपोर्ट मिल सकता है।
- सस्ते इंटरेस्ट रेट्स पर छोटे-मोटे अमाउंट के लिए बिज़नस लोन लिया जा सकता है।
- उधारकर्ता की क्रेडिट गारंटी, सरकार लेती है, इसलिए यदि कोई उधारकर्ता, अपना लोन नहीं चुका पाता है तो उस नुकसान की जिम्मेदारी, सरकार पर होगी।
- फ़ूड वेंडर्स, दुकानदार और अन्य छोटे कारोबारी, इसका भरपूर लाभ उठा सकते हैं।
- जिन क्षेत्रों में लोगों के लिए बुनियादी बैंकिंग सुविधाओं का अभाव है उन क्षेत्रों में इस स्कीम के माध्यम से वित्तीय मदद ली जा सकती है।
- इस स्कीम का रीपेमेंट पीरियड, सात साल तक का हो सकता है।
- महिला उधारकर्ताओं को यह लोन, डिस्काउंटेड इंटरेस्ट रेट्स पर मिलता है।
- कुछ नामित उधारदाताओं की मदद से रिफाइनेंस स्कीम्स का भी लाभ उठाया सकता है।
- जो लोग माइक्रो एंटरप्राइज एक्टिविटीज के माध्यम से इनकम जनरेट करना चाहते हैं वे माइक्रो क्रेडिट स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए जमानत की जरूरत नहीं पड़ती है।
- इस योजना के माध्यम से लिए गए पैसों का इस्तेमाल सिर्फ बिज़नस के लिए ही किया जा सकता है।
PM Mudra Loan मुद्रा लोन का उद्देश्य क्या हैं?
PM Mudra Loan मुद्रा लोन का कई महवत्पूर्ण उद्देश्य निम्ननलिखित है।
- दुकानदारों, ट्रेडर्स, वेंडर्स के लिए और सर्विस सेक्टर में अन्य एक्टिविटीज के लिए बिज़नस लोन।
- छोटे एंटरप्राइज यूनिट्स के लिए इक्विपमेंट फाइनेंस।
- मुद्रा कार्ड्स के माध्यम से वर्किंग कैपिटल लोन।
- ट्रांसपोर्ट गाड़ियों से जुड़े लोन।
नामांकन प्रक्रिया के लिए आवश्यक शर्तें क्या है?
नामांकन प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक शर्तें निम्ननलिखित हैं।
- आईडी प्रूफ।
- निवास प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर।
- आवेदक का हस्ताक्षर।
- व्यावसायिक उद्यमों की पहचान / पते का प्रमाण।
- पीएम मुद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (https://www.mudra.org.in/) उसके बाद हम उदयमित्र पोर्टल का चयन करते हैं – https://udyamimitra.in/
- मुद्रा ऋण पर क्लिक करें “अभी आवेदन करें”।
- निम्नलिखित में से एक का चयन करें: नए उद्यमी/मौजूदा उद्यमी/स्व-रोजगार पेशेवर।
- फिर, आवेदक का नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर भरें और ओटीपी जेनरेट करें।
यह भी पढ़ें |
Piramal Finance Personal Loan: अब आप भी बिना सिविल स्कोर के ले पाएंगे 50000 तक का लोन
Emergency loan Kaise Le | 11 Urgent loan देने वाले Apps