PMEGP Loan: कोई भी व्यक्ति जो खुद का एक व्यवसाय शुरू करना चाहते है। वे इस योजना के अंतर्गत, सरकार सूक्ष्म और लघु उद्यमों को 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करती है, जिसमें 15-35% की सब्सिडी भी शामिल है। क्योंकि अब केंद्र सरकार द्वारा एक ऐसे प्रोग्राम शुरू किया गया है। जिसमे उन्हें व्यवसाय के लिए लोन दिया जाएगा। साथ ही उस लोन पर सब्सिडी भी दी जायेगी।
अगर आप अपना भी किसी व्यवसाय को शुरू करना चाहते है, तो उसके लिए आपको पूंजी की आवश्यकता पड़ेगी ऐसे में सरकार ने आपके लिए एक ऐसी योजना निकला है। जिसके तहत सरकार आपको 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन भी प्रदान करती है। और यहाँ तक की 15-35% की सब्सिडी भी सरकार आपको देगी। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकरी जानते है।
क्या है PMEGP योजना?
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एक प्रकार का क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना है, जिसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME मंत्रालय) द्वारा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत, सरकार सूक्ष्म और लघु उद्यमों को 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करती है, जिसमें 15-35% की सब्सिडी शामिल है।
PMRY और REGP को 31 मार्च 2008 को बंद करके अगस्त 2008 में PMEGP स्कीम को शुरू किया गया था। इस योजना में भारत के सभी पात्र नौजवानों को अपना व्यापार शुरू करने के लिए सरकार बैंकों से लोन उपलब्ध कराती है जिस पर सरकार द्वारा लाभार्थी की पात्रता श्रेणी के अनुसार 15% से लेकर 35% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट की श्रेणी के अनुसार 50 लाख तक का ऋण दिया जाता है।
31 मई 2022 को इस योजना को वित्त वर्ष 2025-26 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस योजना के क्रियान्वयन (Implementation) की जिम्मेदारी खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission) को दी गई है।
कैसे करें PMEGP योजना के लिए आवेदन?
PMEGP योजना के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक को इन नियमों का पालन करना होगा।
Sr no. | Document |
1. | पैन कार्ड |
2. | पासपोर्ट साइज फोटो |
3. | शैक्षिक प्रमाण पत्र |
4. | व्यवसाय योजना |
5. | आधार कार्ड |
6. | निवास प्रमाण पत्र |
7. | वोटर आईडी |
आवेदन करने के लिए आवेदन का पत्र MSME मंत्रालय की वेबसाइट या बैंकों में उपलब्ध है। आवेदन पत्र को भरकर, जरूरी Document के साथ संबंधित बैंक में जमा करना होगा। उसके बाद PMEGP योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए इन Step की प्रक्रिया को समझें।
- MSME मंत्रालय की वेबसाइट या बैंकों में उपलब्ध आवेदन पत्र भरें।
- सभी जरूरी Document अटैच करें।
- आवेदन पत्र को संबंधित बैंक में जमा करें।
- बैंक आवेदन की जांच करेगा और स्वीकार करने या अस्वीकार करने का निर्णय लेगा।
- स्वीकृत आवेदनों के लिए, बैंक लोन राशि जारी करेगा।
नए आवेदक इसे कैसे करें?
PMEGP Loan Scheme के अंतर्गत आपको एक हजार से भी अधिक तरह के व्यवसायों के लिए लोन दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत व्यवसाय के प्रकार अनुसार अधिकतम लोन की राशि निर्धारित की गई है। इस स्कीम के अंतर्गत पहली बार निर्माण क्षेत्र (Manufacturing Sector) से सम्बंधित व्यवसाय हेतु अधिकतम 50 लाख तक के प्रोजेक्ट पर लोन दिया जाता है।
जबकि बिज़नेस और सर्विस सेक्टर से सम्बंधित इकाइयों की स्थापना हेतु अधिकतम 20 लाख के प्रोजेक्ट पर लोन दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के आवेदक को प्रोजेक्ट की कुल लागत (Project Cost) का 90 प्रतिशत लोन दिया जाता है शेष 10 प्रतिशत आवेदक को अपने पास से खर्च करने पड़ते हैं। जबकि विशेष श्रेणी के आवेदकों को प्रोजेक्ट की कुल लागत का 95 प्रतिशत लोन मिलता है शेष 5% पैसा उन्हें अपने आप से खर्च करना पड़ता है।
विशेष श्रेणी के अंतर्गत SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक, ट्रांसजेंडर, दिव्यांग, भारत सरकार द्वारा निर्धारित पहाड़ी और सीमावर्ती क्षेत्र तथा आकांक्षी जिले के आवेदकों को शामिल किया गया है। इसे एक उदाहरण के टूर पर समझे, कि 20 लाख के लागत वाले प्रोजेक्ट पर सामान्य श्रेणी के लाभार्थी को 18 लाख, जबकि विशेष श्रेणी के लाभार्थी को 19 लाख का लोन मिलेगा।
PMEGP योजना के फायदे
PMEGP के कई फायदे नीचे निम्नलिखित है।
Sr no. | फायदे |
1. | 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन। |
2. | 15-35% की सब्सिडी। |
3. | कम से कम 5 साल की अवधि के लिए लोन। |
4. | कम ब्याज दर और कोई गारंटी की जरूरत नहीं। |
PMEGP योजना के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्ते
PMEGP योजन के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण शर्ते नीचे निम्नलिखित है।
- आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास शैक्षिक योग्यता के तौर पर 8वीं पास होनी चाहिए।
- आवेदक के पास न्यूनतम 5% लोन की राशि का स्वयं का योगदान होना चाहिए।
- किसी सरकारी संस्था से प्रशिक्षण लिए हुए अभ्यार्थियों को पहले मौका दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Kisan Vikas Patra Scheme 2023 के माध्यम से पैसों को डबल करना हुआ आसान
MSSC Saving Scheme: MSSC के द्वारा अब एफडी से बेहतर रिटर्न पाए
Post Office Scheme 2024: खोलवायें पत्नी के साथ ये अकाउंट, घर में मिलेगी 5 लाख से अधिक की कमाई
Atal Pension Yojana 2024: जीवनभर 12,000 रुपये पाने के लिए, हर महीने जमा करे 42 रुपये