PMVY 2024: प्रधानमंत्री जी के द्वारा पिछले वर्ष सितंबर माह में इस योजना की शुरुवात की गई थी, जिसके बाद से ही जनता पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठा रही है, लेकिन अभी तक कई सारे लोगो को इस योजना के बारे में नहीं पता है तो आपको हम बता देना चाहते है की हर एक छोटा व्यापार करने वाला व्यक्ति इस योजना में अपना आवेदन कर सकता है,
जिसके बाद लाभार्थी को 500 रुपए / माह सरकार की तरफ से दिए जाएंगे और कम व्याज दर पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है, तो अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नही किया है तो अब आपको आवेदन करके इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ क्या क्या है ?
- इस योजना के जरिए हर छोटे व्यापारियों को सरकार की तरफ से मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे वह अपने कार्यस्तर को और बेहतर बना सकते है।
- इस योजना में आवेदन करने वाले हर एक लाभार्थी को 500 रुपए / माह दिए जायेंगे, जिसका इस्तेमाल वह अपने दैनिक खर्च में कर सकता है।
- सरकार की तरफ से लाभार्थी को 15,000 रुपए की अन्य सहायता व्यापार से जुड़ी सामग्री खरीदने के लिए दी जाती है।
- सरकार हर एक योजना के लाभार्थी को 2 लाख रुपए तक ऋण बहुत कम व्याज दर पर देती है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्र व्यापारी कौन कौन है ?
- धोबी और दर्जी
- पत्थर तराशने वाले
- राजमिस्त्री
- लोहार
- सुनार
- मूर्तिकार
- बाल काटने वाले
- अस्त्रकार
- मालाकार
- मोची/जूता निर्माता
- फिशिंग नेट निर्माता
- गुड़िया और खिलौना निर्माता
- टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता
- ताला निर्माता
- नाव निर्माता
- पत्थर तोड़ने वाले
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले आपने इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको यहां पर Citizen Assessment के विकल्प पर जाना है।
- अब आपको यहां पर Benefit Under Others 3 के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र आएगा, जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को भर दे।
- अब आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना आवेदन पत्र सबमिट कर देना है, इस तरह आपका आवेदन पीएम विश्वकर्मा योजना में हो जायेगा।
ये भी पढ़े ! Rail Kaushal Vikas Yojana 2024: 10वीं पास के बाद तुरंत मिलेगी नौकरी, ऐसे करें आवेदन
It’s a pity you don’t have a donate button! I’d most certainly donate too this
brilliant blog! I guerss for now i’ll settle
forr bookmarking and adding your RSS feed to my Google
account. I look forward to brand new updates and will talk about this website with myy Facebok group.
Chat soon! https://glassi-india.mystrikingly.com/