Poila Baisakh 2024: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार जनवरी महीने की पहली तारीख को को नया साल मनाया जाता है। लेकिन अलग-अलग धर्म और समुदाय के अनुसार, इस पर्व को नए साल के तरह ही मनाया जाता है। बांग्ला कैलेंडर की शुरुआत बैसाख महीने से होती है और बैसाख के पहले दिन को नए साल के रूप में मनाया जाता है।
बंगाली समुदाय के लोग व्रत-त्योहार, शादी-विवाह या अन्य शुभ-मांगलिक कार्यों के लिए बांग्ला कैलेंडर का अनुसरण करते हैं। बांग्ला कैलेंडर की शुरुआत 594 ईस्वी से मानी जाती है। वर्ष 2024 में बंगाली कैलेंडर यानी बांग्ला सान या बंगबडा 1430 है। इसके अनुसार आज 13 अप्रैल 2024 को शनिवार का दिन और चोईत्रो 30 है, इसके बाद बैसाख का महीना शुरू हो जाएगा।
बैसाख महीने के पहले दिन को बंगाली समुदाय में नए साल के आगमन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, गणेश-लक्ष्मी की पूजा की जाती है, घर पर स्वादिष्ट भोजन बनाए जाते हैं और नए कपड़े पहनकर दोस्तों और रिश्तेदारों के घर पर आना-जाना होता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
14 या 15 कब है बंगाली का नया साल?
आपको बता दे कि, बंगाली परिवेश में रहने वाले लोगो का नया साल या पोइला बैसाख हर साल 14 या 15 अप्रैल के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष बंगाली नया साल रविवार, 14 अप्रैल 2024 को है. मान्यता है कि पोइला बैसाख की परंपरा मुगलकाल से चली आ रही है। सबसे पहले इसे फसल उत्सव के रूप में मनाया जाता था। परन्तु, 18वीं और 19वीं सदी की शुरुआत में पोइला बैसाख मनाने के महत्व में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
तेजी आई और अब यह त्योहार पूरे पश्चिम बंगाल में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। राज्य में इस दिन अवकाश भी होते हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल के साथ ही बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इन लोगो के लिए यह त्यौहार बहुत खास माना जाता है।
आखिर बंगाली नववर्ष को क्यों कहते हैं ‘शुभो नोबो बोरसो’?
जानकारी के लिए बता देँ कि, अंग्रेजी में जिस तरह से नए साल के दिन लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर नए साल की बधाई देते हैं। बिल्कुल उसी तरह से बंगाली में भी बंगाली नववर्ष की बधाई या शुभकामना देने के लिए लोग ‘शुभो नोबो बोरसो’ कहते हैं। यहां शुभो का अर्थ है ‘शुभ’, नोबो का अर्थ है ‘नया’ और बोरसो का अर्थ है ‘वर्ष’ (নববর্ষ). यानी नए वर्ष की शुभकामना। इस तरीको से ये लोग अपने संस्कृति के लोगो को नववर्ष की शुभकामना देते है।
पोइला बैसाख 2024 पर ऐसे दें शुभकामनाएं?
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,
रंजिशे-नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों,
बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं.
पोइला बैसाख की शुभकामनाएं।
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.
पोइला बैसाख की शुभकामनाएं।
नया साल आए बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप-पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला.
पोइला बैसाख की शुभकामनाएं।
सूरज की तरह चमके,
पानी की तरह रहें शीतल,
बनी रहे शहद सी मिठास,
इस पोइला बैसाख है यही आस.
पोइला बैसाख की शुभकामनाएं।
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम,
पोइला बैसाख के जश्न में धूम मचाओ धूम.
पोइला बैसाख की शुभकामनाएं।
ये भी पढ़े:
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।