Popcorn Business Ideas: अगर आप पेशे से एक नौकरीधारक है और नौकरी करते हुए अपने साइड से कोई छोटा सा बिज़नेस करना चाहते है तो आप पॉपकार्न का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को आप अपनी नौकरी के साथ भी शुरू कर सकते हैं, जिससे एक्स्ट्रा इनकम कमाया जा सके।
जब भी आप मूवी देखने जाते हैं तो पॉपकॉर्न तो खरीदते ही है, जिसके लिए आप अच्छा दाम भी देते हैं। लेकिन यही पॉपकॉर्न आपको ठेले पर बहुत सस्ता मिल जाता है। अलग-अलग जगह पर इसकी कीमत अलग-अलग है। अगर आप पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप भी जॉब के साथ साइड इनकम भी कर सकते है।
कैसे शुरू करें पॉपकार्न का बिज़नेस?
आपकी जानकारी के लिए बता देँ कि, पॉपकॉर्न बच्चें हो या बड़े यह सभी को पसंद आते है। छोटे से लेकर बड़े बाजारों तक यह जमकर बिकता है, जिसका आपकी हेल्थ पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। इसीलिए रोज इसकी खपत भी बहुत होती है। इस बिज़नेस में आपको फायदा तो खूब होगा। लेकिन इसमें खर्च भी बस नाम मात्र के है।
इसे आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो इस बिज़नेस को अपने गांव में भी रहकर शुरू आकर सकते है, या नहीं तो इसे आप अपने शहर में भी शुरू कर सकते है। आपको जहाँ सही लगता है आप वहां से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
पॉपकॉर्न बिज़नेस के लिए किन-किन चीजों की पड़ेगी जरुरत?
पॉपकॉर्न बनाने की मशीन
वैसे तो पॉपकॉर्न बनाने के लिए मशीन की भी अजरुरत होती है। पॉपकॉर्न बनाने की कई अलग-अलग मशीन मार्केट में उपलब्ध है। अगर आप अपने बजट के अनुसार एक अच्छी मशीन ले सकते हैं। पॉपकॉर्न बनाने की एक अच्छी मशीन 15000 से 20000 तक आपको मिल जाएगी।
टेबल और छाता
यदि आपका बजट बिल्कुल ही कम है तो आपको किराए पर दुकान लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। बल्कि आप सिर्फ एक टेबल और उसके ऊपर एक छाता लगा कर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
पैकिंग की मशीन
पॉपकॉर्न बनाने के बाद पॉपकॉर्न को पैक करने के लिए आपको एक मशीन की भी जरुरत पड़ेगी। जिसे आप एक पैकेट में डालेंगे और उस पैकेट को बंद कर देंगे। यह मशीन आपको काफी सस्ते में मिल जाएगी। अगर आप चाहे तो आप पेपर के पैकेट का भी उपयोग कर सकते हैं।
कितनी आएगी पॉपकॉर्न बनाने के बिज़नेस में लागत?
इस बिजनेस को अगर आप शुरू करना चाहते है तो शुरूआती दौर में आपको बहुत ही कम में शुरू कर सकते है। ऐसे आप टेबल और छाता लगाकर खुद का भी एक स्टॉल शुरू कर सकते हैं जिसके लिए कम से कम आपको 20 से 25 हजार रुपए की निवेश करनी पड़ेगी।
यदि आप कोई दूकान किराए पर लेते है तो ज्यादा लागत आयेगी। ऐसे ही जो भी और Extra चीजें आप इस बिजनेस में Add करेंगे उतनी ही आपकी लागत बढ़ती जाएगी।अगर आप थोड़े से और अच्छी दूकान शुरू करना चाहते हो तो लगभग 50 हजार के आसपास शुरुआती लागत लगेगी। लेकिन आप पहले छोटे स्टार से इस बिज़नेस को शुरू करनी चाहिए। जब आपका बिज़नेस चलने लगे तो इसे आप धीरे-धीरे बड़े स्तर तक ले जा सकते है।
इस बिज़नेस से आप कितना मुनाफा कमा सकते है?
यदि हम एक एवरेज पॉपकॉर्न की कीमत की बात आकर तो यह आपको मार्केट में ₹10 के रेट में मिल जायेंगे। और मसाला पॉपकॉर्न की प्राइस सिर्फ ₹15 से ₹20 में बिकते हैं और दूसरे पॉपकॉर्न के पदार्थ की प्राइस ₹30 से ₹40 में बाजारों में मिल जायेंगे। यदि आप दिन के सिर्फ डेढ़ सौ से 200 पैकेट की भी बिक्री करते हैं तो भी आप 30 से 40 हजार रूपए महीना कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े:
Toy Business Idea: कम निवेश में शुरू करें यह धांसू बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई।
Ice Cream Business Ideas: इस भीषम गर्मी में करें आइसक्रीम बनाने का बिज़नेस, होगी लाखो की कमाई !
EV Charging Station Business Idea: एक ऐसा बिजनेस, जिसमें कोई कंपटीशन नहीं !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।