Post Office Monthly Income Scheme (POMIS): यदि आप किसी अच्छी स्कीम मे अपना पैसा निवेश करने की सोच रहे है तो निवेश की चाबी अपनी पत्नी के हाथ मे दे दीजिये फिर देखिये किस तरह आपकी किस्मत का ताला खुलता है, क्योंकि आज हम आपको ऐसी स्कीम के बारे मे बताने जा रहे है जिसमे आपको अपनी पत्नी के नाम पर निवेश करना होगा और फिर देखिये की आप कैसे बनते है लखपति।
इस स्कीम मे निवेश एकदम सुरक्षित है, हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की यह सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी स्कीम है जिसमे पति-पत्नी ज्वोइंट अकाउंट खुलवा सकते है और हर महीने गारंटी के साथ इनकम कर सकते है, बस इसमे आपको एकमुश्त निवेश करना होगा।
सिर्फ एक बार करना होगा निवेश
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के जरिए इनकम कर सकते हैं। MIS स्कीम में ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा है इस स्कीम में सिंगल और ज्वॉइंट (3 व्यक्ति तक) दोनों अकाउंट खोले जा सकते हैं MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है। इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है, MIS पर 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
ऐसे तय होगी मंथली इनकम
इस स्कीम मे सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं वहीं, ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए डिपॉजिट की लिमिट है। कुल प्रिंसिपल अमाउंट 5 साल की मेच्योरिटी के बाद वापस लेने का भी ऑप्शन है वहीं, इसे आगे 5-5 साल और बढ़ाया जा सकता है, अकांउट पर मिलने वाले ब्याज का भुगतान आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में हर महीने क्रेडिट किया जाएगा।
पति पत्नी को हर महीने होगी 9250 रुपए की कमाई
मान लीजिए पति-पत्नी ने इस स्कीम मे ज्वॉइंट अकाउंट खुलवाया हैं, और उस अकाउंट में 15 लाख रुपए डिपॉजिट कराए हैं तो इस पर 7.4 फीसदी की दर से 1,11,000 रुपए सालाना ब्याज बनता है, इसे 12 महीनों में बांटें तो उन्हे हर महीने 9250 रुपए मिलेंगे।
प्रीमैच्योर बंद कराने का भी है विकल्प
इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है लेकिन, इसमे प्रीमैच्योर क्लोजर का भी ऑप्शन मिलता है डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही पैसा निकाला जा सकता है, नियमों के मुताबिक, अगर 1 साल से 3 साल के बीच में पैसा निकालते हैं तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर पैसा वापस दिया जाएगा।