Post Office Scheme 2024: अगर आप भी चाहते है की 2024 में एक ऐसा Scheme में निवेश करे, जिसमें आपका Deposit किया हुआ पैसा भी सुरक्षित रहे। और आपको रेगुलर Income भी मिलती रहे। तो इससे लिए सबसे Best ऑप्शन पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग्स स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) है। जहां पर हर एक आदमी निवेश करता है। यह एक भरोसेमंद साथ-साथ लाभदायक भी है। इसमें एक और अच्छी बात यह भी है, की आपको निवेश पर हर महीने ब्याज से कमाई होती रहती है। कहने का मतलब यह है की हर महीने निवेश किये हुए पैसे का ब्याज बढ़ता जायेगा।
Post Office बेहतर इस वजह से भी जाना जाता है, की इसमें Account खोलवाने के लिए Single और Joint दोनों तरह से खोला जाता है। अगर आप भी इस Account को अपने परिवार में अन्य सदस्य पत्नी, भाई या परिवार के मिलकर भी खुलवा सकते है। तो इसमें आपका Deposit की Limit भी बढ़ जाती है। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा इसे आप घर बैठे 5,55,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे में पुरे विस्तार से समझते है।
ब्याज से होती है हर महीने कमाई
Post Office Monthly Saving Scheme एक प्रकार की Deposit Scheme है। जिसमे की एकमुश्त जमा करने पर हर महीने आमदनी होती है।और Account पर मिलने वाले ब्याज का भुगतान डाक घर के Savings Account में हर महीने किया जाता है। 5 साल बाद आप अपनी Deposit की गई रकम को वापस ले सकते हैं। अगर आप Scheme का आगे भी फायदा लेना चाहते हैं, तो Maturity के बाद नया Account Open करवा सकते हैं। लेकिन तत्काल के लिए आपको Post Office Monthly Saving Scheme में ही निवेश करना चाहिए। ताकि उससे पता चल सके की आप आगे कैसे अपने ब्याज़ दर को बढ़ा सकते है।
Single और Joint Account
अगर आप भी इस Scheme में Single और Joint Account Open करवा सकते हैं। Joint Account दो या तीन लोग ही मिलकर खोल सकते हैं। और Single Account में 9 लाख और Joint Account में 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। जाहिर है ज्यादा Deposit होगा तो कमाई भी ज्यादा होगी। ऐसे में अगर आप और आपकी पत्नी मिलकर ये Account Open करवाते हैं। तो सिर्फ ब्याज से ही 5 लाख से ज्यादा कमाई कर लेंगे। तो इससे आने वाले भविष्य में आपको बहुत लाभ मिलने वाला है।
Latest Post Office Small Saving Schemes Interest rates for Jan-March 2024 quarter. pic.twitter.com/BJLQ6VOQlV
— Preeti.Zende (@PreetiZende) December 29, 2023
कैसे होगी 5,55,000 की कमाई?
अभी के समय में Post Office Monthly Savings Scheme में 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। अगर आप इसमें अपनी पत्नी के साथ मिलकर 15 लाख रुपए Deposit करते हैं। तो आपको 7.4 फीसदी ब्याज के हिसाब से हर महीने 9,250 रुपए की Income होगी। इस तरह एक साल में 1,11,000 रुपए की गारंटीड कमाई होगी। 1,11,000 x 5 = 5,55,000 इस तरह 5 सालों में 5,55,000 रुपए सिर्फ ब्याज से दोनों मिलकर कमा लेंगे। लेकिन अगर आप Single Account खुलवाते है, तो आपको इतनी जल्दी अच्छी कमाई नहीं हो सकती। वही अगर आप अपने पत्नी के साथ इस Account को खुलवाते है, तो कम समय में ही आपको Office Monthly Savings Scheme से कमाई होना शुरू हो जाएगी।
कौन खुलवा सकता है यह अकाउंट?
Post office Monthly income scheme में देश का कोई भी नागरिक अपना Account खुलवा सकता है। आप बच्चे के नाम से भी Account खुलवा सकते हैं। बच्चा 10 साल से कम उम्र का है, तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक Account खुलवा सकते हैं। बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी Account के संचालन का अधिकार पा सकता है।
यह भी पढ़ें |
PM Mudra Loan: सस्ते ब्याज पर ले सकते है 10 लाख का लोन, मोदी सरकार के इस स्कीम से हो रहा है मुनाफा