Post Office VS Bank RD: जो लोग सैलरी के बेसेस पर काम करते है उनके लिए एक साथ बड़ी रकम इन्वेस्ट करना मुश्किल होता है क्योंकि उनके पास हर महीने एक तय इनकम होती है। ज़्यादातर सैलरी वाले लोगो के लिए हर महीने के खर्चे भी तय होते है ऐसे मे एक साथ पैसा बचाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है, इसलिए वो थोड़ा-थोड़ा करके हर महीने छोटी बचत जोड़ना चाहते है ताकि जब भी उन्हे आने वाले समय मे पैसो से संबधित कोई परेशानी हो तो वह उनका इस्तेमाल कर सके।
यदि आप भी ऐसे लोगो मे से है जो सैलरी बेसेस पर काम करते है और हर महीने कुछ पैसे बचाकर कही इन्वेस्ट करते है जिससे आने वाले समय मे आपके पास अच्छा फंड तैयार हो जायें तो आज हम आपको ऐसी स्किम्स के बारे मे जिनमे इन्वेस्ट करके आप अच्छी बचत कर सकते है, इन दोनों स्किम्स मे से पहली रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit – RD) है, इस स्कीम मे आप हर महीने कुछ पैसा बचाकर निवेश कर सकते है। और दूसरी एसबीआई रेकरिंग डिपॉजिट (SBI Recurring deposits) है।
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Recurring Deposit – RD के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है जिसमे हम आपको बताएँगे की यह सुविधा आपको कहा-कहा और किस ब्याज दर पर मिलती है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Recurring Deposit – RD मे किस तरह से जोड़ सकते है बड़ा फंड
यदि आप RD मे हर महीने पैसा निवेश करते है तो आपको तय ब्याज मिलता है, आरडी 1 साल से लेकर 10 साल के लिए होती है, पोस्ट ऑफिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफ़सी बैंक समेत कई बैंक RD ऑफर कर रहे है, सभी की ब्याज दरे आरडी पर अलग-अलग है, यहां आपको पोस्ट ऑफिस और अन्य बैंको की आरडी पर मिल रहे ब्याज के बारे मे जानकारी बता रहे है।
SBI रेकरिंग डिपॉजिट
एसबीआई बैंक एक साल से 10 साल के पीरियड के लिए आरडी दे रहा है, एसबीआई रेकरिंग डिपॉजिट मे आम जनता को 6.5% से 7% और सीनियर सिटिज़न को 7% से 7.5% तक का ब्याज मिल रहा है।
SBI – RD की दरें
1 साल से 2 साल से कम 6.80% से 7.30%
2 साल से 3 साल से कम 7% से 7.50%
3 साल से 5 साल से कम 6.50 से 7.00
5 साल और 10 साल तक 6.50 से 7.50
पोस्ट ऑफिस RD
पोस्ट ऑफिस भी आपको RD की सुविधा दे रहा है, यदि आप पोस्ट ऑफिस से 5 साल तक की आरडी कराते है तो आपको 6.8% की ब्याज दर मिलेगी।
ICICI बैंक रेकरिंग डिपॉजिट
आईसीआईसीआई बैंक नियमित नागरिकों के लिए 4.75% से 7.10% और सीनियर सिटिज़नों को 5.25% से 7.50% तक का ब्याज RD पर दे रहा है।
HDFC बैंक रेकरिंग डिपॉजिट
एचडीएफ़सी बैंक 6 महीने के पीरियड के लिए 4.50% की ब्याज दर दे रहा है, 9 महीने, 12 महीने और 15 महीने के लिए दी जाने वाली ब्याज दरे, 5.75%, 6.60%, 7.10% ही, इनके अलावा एचडीएफ़सी बैंक 24 महीने से 120 महीने तक की RD के लिए 7% ब्याज दे रहा है।
ये भी पढ़े:
Financial Abuse क्या है ? कैसे करें इसका सामना, यहां जाने कुछ आसान तरीके !
ETF Return: दमदार रिटर्न दे रहा है ETF, यहां जानिए पूरी डिटेल !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google