Poulimi Das: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। शो पर कंटेस्टेंट्स के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच शो की कंटेस्टेंट, मॉडल और टीवी एक्ट्रेस पौलोमी दास ने सबसे साथ अपने मन की बात शेयर करते हुए कहा ‘मैं जैसी हूं, मैं वैसी ही रहूंगी। मैं बिग बॉस की इस जर्नी में खुद को खोना नहीं चाहती।
‘बिग बॉस’ के लिए हां कहने के पीछे की वजह के बारे में पौलोमी ने मीडिया को बताया, ‘मैं कुछ महीने पहले तक तैयार नहीं थी, क्योंकि यह एक बहुत ही मुश्किल शो है। ऐसा नहीं है कि आप कुछ टास्क करके फ्री हो जाएंगे। बल्कि, इस शो के लिए आपको मेंटली स्ट्रांग होना होगा। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Poulimi Das ने बिग बॉस ओटीटी में एंट्री को लेकर कही बड़ी बात
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि, मॉडल और टीवी एक्ट्रेस पौलोमी दास ने मीडिया से बातचीत के दौरान ‘बिग बॉस’ के लिए हां कहने के पीछे की वजह के बारे में बताया, ‘मैं कुछ महीने पहले तक तैयार नहीं थी, क्योंकि यह एक बहुत ही मुश्किल शो है।

ऐसा नहीं है कि आप कुछ टास्क करके निश्चिंत हो जाएंगे। इस शो के लिए आपको मेंटली स्ट्रांग होना होगा। वो बताती हैं कि ‘मुझे लगा कि इस शो का हिस्सा बनने का यही सही समय है, क्योंकि मेरी जिंदगी में कुछ ऐसा चल रहा था।
कुछ ऐसी चीजें जो गड़बड़ा गईं, लेकिन कहीं न कहीं मेरे साथ जो हुआ वह सही था। इसलिए, मुझे शो के लिए हां कहना पड़ा। मुझे लगता है कि यह शो मुझे एक अलग इंसान बना देगा, और मुझे वह चीज भी देगा जिसकी मुझे तलाश है।
बिग बॉस के लिए दिमागी रूप से स्ट्रॉन्ग नहीं थी Poulimi Das
आपको बताते चले, अभी हाल ही में IANS को दिए एक इंटरव्यू में पौलोमी ने बताया कि वह कुछ महीने पहले तक इस शो में आने को तैयार नहीं थी, क्योंकि यह एक बहुत ही मुश्किल शो है। ऐसा नहीं है कि आप कुछ टास्क करके सेफ रहेंगे। इस शो के लिए आपको मेंटली स्ट्रांग होना होना भी बहुत जरूरी है।
अपने रंग के कारण हुई थी रिजेक्ट
पौलोमी मॉडल बनने से पहले मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करती थीं। उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रखा। वह एक्टिंग करना चाहती थीं, लेकीन सांवला रंग उनकी सफलता के बीच रोड़ा बनता जा रहा था। इसके वजह से वह कई बार रिजेक्ट हुईं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और ऑडिशन देती रही है।
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ ott 3 की शुरुआत हो चुकी है, जिसे बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। साथ ही इस साल शो में इंफ्लुएंसर्स का बोलबाला है। ‘बिग बॉस’ के इस सीजन में पौलमी दास, शिवानी कुमार, रणवीर शौरी, दीपक कुमार, एल्विश यादव के बेस्टफ्रेडं लव कटारीया भी शो में शामील है। वहीं अरमान मलिक अपने दोनो बीवीयों के साथ शो का हीस्सा बने है।

Poulimi Das का बिग बॉस का मूल मंत्र
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बिग बॉस के घर में अपने मंत्र के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहत हैं कि ‘मैं जैसी हूं, मैं वैसी ही रहूंगी। मैं इस जर्नी में खुद को खोना नहीं चाहती। वहीं, मेंटल ब्रेकडाउन को हैंडल करने के बारे में पौलोमी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं उस वक्त बस जोर से रो पड़ूंगी।
अगर मुझे रोने की जरूरत है, तो मैं रो दूंगी, क्योंकि उसके बाद दिल शांत हो जाता है। अगर आप अपने इमोशन्स को बाहर निकालते हैं, तो आपके दिल के अंदर चीजें सुलझ जाती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘शो के अंदर मैं बहुत से लोगों का ऑब्जर्व करूंगी, और कभी-कभी अगर इसकी जरूरत हुई तो मैं उनसे सीखूंगी, लेकिन साथ ही मुझे उसमें पौलोमी का टच भी डालना होगा।”
ये कंटेस्टेंट हैं शो का हिस्सा
इसके आलावा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में टीवी एक्टर साई केतन राव और सना मकबूल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना सुल्तान खान, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया, ‘वड़ा पाव’ गर्ल चंद्रिका दीक्षित, यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां पायल और कृतिका, एस्ट्रोलॉजर मुनीषा खटवानी, बॉक्सर नीरज गोयत, रैपर नावेद शेख उर्फ नैजी और यूट्यूब सेंसेशन शिवानी कुमारी जैसे कंटेस्टेंट्स हैं।
ये भी पढ़े:
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस में एंट्री लेगी दिल्ली की वायरल ‘वड़ा पाव वाली चंद्रिका’, प्रोमो हुआ वायरल।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Hey jjst wanted to give you a quick heads up. The text in your artiocle seem to be running
off the screen in Ie. I’m not sure if this is a format issue
or something to do with internet browser compatibilitty
but I figured I’d post to let you know. Thhe layout look great though!
Hope you get the issue solved soon. Kudos https://glassi-info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html