PPF Investment: नया वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हो चुका है, इस्सलिए बेहतर होगा की आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिग भी अभी से शुरू कर ले ताकि आप टैक्स छूट का अधिकतम लाभ ले पायें और अगली मार्च तक आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो जाएं, अगर आप इस साल एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते है तो आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) इस मामले मे काफी मदद करा सकती है और आपे इस काम को आसान बना सकती है, इस स्कीम मे सालाना 7.1% का ब्याज निवेशको को दिया जाता है, इसकी के साथ इसमे टैक्स छूट का भी फाइदा मिलता है, इस निवेश करके आप 1 करोड़ से भी ज्यादा का फंड तैयार कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्रादन करने वाले है, जिसकी मदद से आपको यह अंदाजा हो जाएगा की इस स्कीम मे निवेश करने पर कितना फायदा होगा, इसकी के साथ हम आपको यह भी बता रहे है की आप हर महीने कितना निवेश करके कितना फंड तैयार कर सकते है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) क्या है?
यदि आप इस साल PPF मे इन्वेस्ट करके एक अच्छा फंड तैयार करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले तो PPF के बारे मे जानकारी होनी जरूरी है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की PPF का अर्थ केवल लंबी अवधि की निवेश स्कीम के रूप मे कहा जा सकता है, यह स्कीम उन लोगो के लिए है जो उच्च और स्थिर रिटर्न प्राप्त करना चाहते है, PPF एक सरकारी स्कीम है जो की गारंटी के साअथ रिटर्न प्रदान करती है, इस स्कीम मे आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस से खाता खोल सकते है।
PPF खाते की विशेषताएं
ब्याज दर | 7.1% |
कार्यकाल | 15 साल |
न्यूनतम निवेश | रु. 500 |
अधिकतम निवेश | रु. 1.5 लाख प्रति वर्ष |
जमा की आवृत्ति | एक वर्ष में एक बार |
जमा करने का तरीका | नकद, चेक या ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के माध्यम से |
होल्डिंग का तरीका | केवल व्यक्तिगत |
जोखिम कारक | कम से कम |
टैक्स लाभ | धारा 80C और धारा 10 के तहत ब्याज और परिपक्वता राशि टैक्स मुक्त है |
500 रुपए से खोल सके है अकाउंट
यदि आप इसमे अकाउंट ओपन करते है तो इसकी न्यूनतम राशि मात्र 500 रुपए है, इस स्कीम मे आप 500 रुपए से निवेश कर सकते है, इसकी के साअथ इसमे अधिकतम निवेश राशि 1.5 लक रुपए तय की गई है।
15 साल का रहता है मैच्योरिटी फंड
यदि आप PPF मे निवेश करते है, तो आपको इसमे 15 साल तक मैच्योर रहना होगा क्योंकि यह स्कीम एक लॉन्ग टर्म निवेश है, आप चाहे तो मैच्योरिटी के बाद पूरा पैसा निकाल सकते है, और यदि आपको 15 साल की अवधि पूरी होने के बाद भी पैसो की जरूरत नही है तो आप इसमे 5-5 साल के इसकी मैच्योर अवधि को बढ़ा सकते है यदि आप अवधि बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको मैच्योरिटी पूरी होने के 1 साल पहले बढ़ानी होगी।
कितने साल का रहता है लॉक इन पीरियड?
आपको बता दे की PPF मे खाता खोलने के बाद 5 साल तक इस खाते से आप पैसे नही निकाल सकते है, और यह 5 साल की अवधि पूरी होने पर आप फॉर्म 2 भरकर पैसे निकाल सकते है, हालांकि 15 साल पहले पैसा निकालने पर आपके फंड से 1% की कटौती की जाएगी।
PPF मे अकाउंट कोन खोल सकता है?
इस स्कीम मे कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस या बैंक मे अपने नाम से अकाउंट खोल सकते है, इसके अलावा नाबालिग की तरफ से भी किसी और व्यक्ति के लिए अकाउंट खोला जा सकता है।
PPF मे इन्वेस्ट करके करोड़पति कैसे बना जाएगा?
यदि आप भी PPF मे इन्वेस्ट करने करोड़पति बनाना चाहते है, तो आपको इस स्कीम मे 25 साल तक हर महीने 12,500 रुपए से निवेश करना होगा वही आप 10,000 रुपए से निवेश करते है तो आपको 25 साल बाद लगभग 81.76 लाख रुपए मिलेंगे।
ये भी पढ़े:
Rishikesh Tourist Places: ऋषिकेश के इन पर्यटक स्थलों की जरूर करें सैर, सुहाना बन जायेगा सफर !
Tanakpur Tour Package: करनी है टनकपुर से लेकर भीमताल तक की सैर, तो आज ही बुकिंग करें ये टूर पैकेज !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।