PPF or Mutual Fund दोनों के बारे मे जानकारी – हर व्यक्ति अपने पैसे को कंही न कंही इन्वेस्ट करने की तो सोचता ही है, इन्ही मुद्दो को ध्यान मे रखते हुए कई सारी पैसा निवेश बाज़ार स्कीम मार्केट मे है। जंहा लोग अपने पैसे इन्वेस्ट करते है और एक समय अवधि पूरी हो जाने के बाद उन्हे वहा से एक अच्छा रिफ़ंड उन पैसो के ब्याज के रूप मे दिया जाता है। यदि आपको अभी तक ऐसे किसी पैसा निवेश बाज़ार स्कीम के बारे मे कोई जानकारी नही है तो आपको उसकी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.,
क्योंकि आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ”PPF और Mutual Fund” निवेश बाज़ार के बारे मे जानकारी देने वाले है, जंहा हम आपको इन दोनों के बीच का अंतर, किसमे कितना होगा फायदा इन सभी से संबधित जानकरी देने वाले है –
म्यूचुअल फंड मे कितना मिलता है रिटर्न
यदि आप म्यूचुअल फंड मे अपना पैसा निवेश करने की सोच रहे है तो आपको यह तो पता होना ही चाहिए की आपको यंहा वापस कितना रिटर्न मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की म्यूचुअल फंड मे दो तरीको से निवेश किया जाता है, जिसमे आप चाहे तो हर महीने अपनी छोटी बचत के साथ निवेश कर सकते है या आप एक साथ एक बड़ा केपिटल मे भी अपने पैसो को निवेश कर सकते है इसमे आप जब चाहे अपना पैसा वापस बाहर निकाल सकते है। क्योंकि इसमे कोई समय सीमा निर्धारित नही होती है।
और इसके रिटर्न की बात करे तो यंहा आपको हर साल 15% के आसपास का रिटर्न मिलता है। यदि आप लंबे समय के लिए बाज़ार मे निवेश करते है तो आपका रिटर्न काफी अच्छा होने वाला है |
यदि आप म्यूचुअल फंड मे हर महीने 10000 का निवेश करते है तो आपको शुरू मे 12% से 13% का रिटर्न मिलता है, 20 वर्ष मे आपका केपिटल करीब 15% के आसपास हो जाता है जिसमे आपको 20 वर्ष बाद करीब 1.75 करोड़ रुपए की राशि रिटर्न की जाती है।
पीपीएफ़ मे कितना मिलता है रिटर्न
यदि आपको लंबे समय के लिए निवेश करना है तो आप पीपीएफ़ की तरफ जा सकते है, क्योंकि इसमे काफी हद तक जोखिम कम होता है, और बैंक की तुलना मे आपको यंहा अच्छा खासा रिफ़ंड मिलने वाला है यह स्कीम मे जोखिम कम होने का कारण यह है की यह सरकार के अधीन काम करती है और यदि बात करें इसमे निवेश करने की तो आप इसमे 500 रुपए से भी निवेश कर सकते है। इस स्कीम मे आपको 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट भी मिलेगी
यंहा पर आपकी कमाई दो तरीको से होने वाली है जिसमे पहली तो आपका मूल केपिटल बढ़ेगा, और दूसरा उस मूल केपिटल पर आपको जो ब्याज मिलेगा उस ब्याज का भी ब्याज आपको मिलेगा जो की आपको एक अच्छी राशि प्रदान करेगा।
PPF और Mutual Fund दोनों मे अंतर क्या है ?
पीपीएफ़ | म्यूचुअल फंड | |
रिटर्न | 7.1% (वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही) | *बाजार से जुड़ा |
निवेश साधन | सरकारी उधार का हिस्सा एंव सरकार के अनुसार स्थापित | म्यूचुअल फंड्स |
निवेश राशि | न्यूनतम- ₹ 500, अधिकतम- ₹ 1.5 लाख प्रति वर्ष | न्यूनतम- ₹ 500 प्रति माह | अधिकतम कोई लिमिट नहीं |
निवेश अवधि | 15 साल (न्यूनतम) | | 6 महीने से 20 वर्ष तक |
लॉक-इन अवधि | 15 वर्ष | कोई लॉक-इन अवधि नहीं |
निवेश जोखिम | यह सरकार द्वारा समर्थित योजना है। इसलिए, पूरी तरह से सुरक्षित है। | जोखिम भरा है, क्योंकि यह बाजार से जुड़ा हुआ है |
टैक्स लाभ | EEE (छूट-छूट-छूट) टैक्स श्रेणी के अन्तर्गत | म्यूचुअल फंड के प्रकार पर निर्भर करता है। उदाहरण: ELSS धारा 80C के तहत टैक्स कटौती के लिए योग्य है |
लिक्विडिटी | कम निवेश के केवल 7वें फाइनेंशियल वर्ष से निकासी की अनुमति है। | अधिक निवेश को किसी भी समय निकाला जा सकता है। |
PPF या Mutual Fund दोनों मे बेहतर कौन है ?
यदि आप भी पीपीएफ़ और म्यूचुअल फंड को लेकर कन्फ्युज है की आखिर अपना पैसा कहां निवेश करे तो,अब आपको उसकी चिंता लेने की कोई जरूरत नही है हम आपको आज इन दोनों के बारे मे बताने वाले है जहा से आप आसानी से इनका चुनाव कर सकते है और अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है –
(PPF) पीपीएफ़: मान लीजिये की आप PPF मे 10000 रुपए हर महीने निवेश करके करोड़पति बनने की सोच रहे है। तो आपको बता दे की अभी के समय पीपीएफ़ मे 7.1% की ब्याज दर मिल रही है जो की घटती-बढ़ती रहती है। वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से यदि आप हर महीने 10000 का निवेश करते है तो आपको करोड़पति बनने मे लगभग 27 वर्ष लगने वाले है।
(Mutual Fund) म्यूचुअल फंड: और यदि बात करें म्यूचुअल फंड की तो यहा आपको 7% से 12% का सालाना ब्याज मिलता है। यहा आप पीपीएफ़ के मामले मे पहले करोड़पति बन जाएंगे क्योंकि अगर आप यहा हर महीने 10 हज़ार रुपए निवेश करते है तो आप लगभग 20 वर्ष के अंदर करोड़पति बन जाएंगे।
नोट – हमने यहा पीपीएफ़ और म्यूचुअल फंड से संबधित जानकारी दी है, जो की आपके इन पैसा निवेश बाज़ारो मे आपकी मदद करेगी अब आप जहां चाहे अपनी मर्जी के मुताबिक अपना पैसा निवेश कर सकते है।
यह भी पढ़ें |
PPF New Rules 2024 – PPF अकाउंट के लिए जारी हुए नए दिशानिर्देश, खाता धारको को करना होगा इनका पालन !
Investment Schemes: निवेश करने की सही जगह है यहाँ , मिलते हैं High रिटर्न और टेक्स छूट
Large Cap Mutual Fund: निवेश का बेहतरीन तरीका, 35% का रिटर्न पक्का
Investment Plan For Housewives: अब महिलाएं बन सकेगी करोड़पति