PPF Vs SIP: निवेशक हमेशा दो तरह के होते है, पहले वो जो किसी तरह का कोई रिस्क नही लेना चाहते वो ऐसी जगह निवेश करना पसंद करते है, जहां उनका पैसा सुरक्षित रहे और उन्हे गारंटी के साथ रिटर्न मिले, वहीं दूसरे निवेशक वो होते है जो ज्यादा रिटर्न के लिए थोड़ा बहुत जोखिम लेने के लिए भी तैयार रहते है।
PPF और SIP ऐसे ही दोनों तरह के निवेशको के लिए है जिनमे निवेशक अपना पैसा निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त करते है, PPF जिसका पूरा नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड है जो की एक लबे समय की स्कीम है यह स्कीम सरकार के लिए खास उन लोगो के लिए बनाई गई है जो बिना किसी रिस्क के गारंटेड रिटर्न प्राप्त करना चाहते है, वहीं SIP के जरिये म्यूचुअल फंड मे निवेश किया जाता है इस स्कीम मे निवेशको को थोड़ा रिस्क लेना पड़ता है लेकिन यह लॉन्ग टर्म मे काफी अच्छा रिटर्न देती है, आइये जानते है PPF और SIP के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी जिसमे हम आपको बताएँगे की कौनसी स्कीम 15 सालो मे बेहतर रिटर्न देती है।
PPF के फीचर्स
- यह स्कीम 15 साल के बाद मैच्योर होती है, मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल के लिए इसमे एक्सटेंशन किया जा सकता है।
- इस स्कीम मे 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जाता है, कंपाउंडिंग का फायदा मिलने से रकम तेजी से बढ़ती है।
- इसमे न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए से निवेश किया जा सकता है।
- इस स्कीम मे सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस मे खाता खोला जा सकता है।
SIP के फीचर्स
- यह स्कीम मार्केट से जुड़ी हुई है, SIP के जरिये म्यूचुअल फंड मे निवेश किया जाता है।
- SIP 100 रुपए और 500 रुपए से भी शुरू कर सकते है।
- SIP मे कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, SIP जितनी अधिक समय की होगी उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा।
- मार्केट से जुड़ी होने के कारण SIP मे गारंटेड रिटर्न तो नही है, लेकिन इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है।
- SIP मे निश्चित समय अवधि नही है, इसे अपनी इच्छानुसार ज्यादा या लंबी अवधि के लिए चला सकते है।
PPF Vs SIP: 5000 रुपए के निवेश पर किसमे कितना है मुनाफा
यदि आप PPF और SIP दोनों मे रिटर्न को समझना चाहते है तो हम आपको 5000 रुपए के निवेश पर कहां कितना मुनाफा होगा इसका कैलकुलेशन बता रहे है जिसकी मदद से आपको अंदाज़ा हो जाएगा की आपको कहां निवेश करना चाहिए।
उदाहरण – मान लीजिये की आप 5000 रुपए से PPF मे निवेश करते है और उतने ही पैसे आप हर महीने SIP मे लगाते है, और दोनों को कुल 15 साल तक जारी रखते है तो दोनों मे आपका निवेश समान होगा जिसमे आप सालाना 60,000 रुपए निवेश करेंगे, इस तरह आप 15 सालो मे दोनों मे स्किम्स मे 9,00,000 रुपए निवेश करेंगे।
लेकिन आपको 15 सालो मे 7.1 फीसदी के हिसाब से PPF मे कुल ब्याज 7,27,284 रुपए मिलेगा, वहीं 12 फीसदी के हिसाब से SIP मे आपको 15 सालो मे 16,27,284 रुपए ब्याज मिलेगा, लेकिन आपको SIP मे थोड़ा रिस्क लेना होगा तभी आप यहां से ज्यादा मुनाफा ले पाएंगे वही अगर आप बिना किसी रिस्क के गारंटेड रिटर्न लेना चाहते है तो आप PPF की तरफ जा सकते है।
नोट: हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नही है, PPF या SIP दोनों मे निवेश से पहले किसी जानकार से सलाह जरूर ले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
Mutual Funds : लगातार बढ़ता जा रहा है SIP का क्रेज FY24 मे 28% का निवेश !
Best Mutual Fund: निवेश हो तो ऐसा हो, 1 के बना दिये 10 हर साल दिया 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न !
ऐसे करें PPF Investment, रिटायरमेंट Age के 5 साल पहले बन जाओगे करोड़पति !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।