Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2024: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है। 10 जून को नई कैबिनेट की पहली बैठक हुई थी, इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने का निर्णय लिया गया। अगर अभी तक आपका भी पक्का मकान नहीं है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
क्या है PM Awas Yojana ?
जानकारी के लिए बता दूं कि, देश में जितने भी गरीब परिवार हैं, जो आज भी कच्चे घरों में, कच्ची बस्तियों में रहते हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रही है। अपने पक्के घर का मालिक बनने का सपना इस योजना की वजह से लाखों ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रह रहे निवासियों का पूरा हो रहा है।
समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जिनकी तनख्वाह बहुत कम है, अपना घर बनाने में सक्षम नहीं होते हैं। इनका सामाजिक सुरक्षा देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि वह अपना घर बना सके। इसके लिए सही माध्यम से लाभार्थी व्यक्ति को आवेदन करना होता है। सरकार घर बनाने पर मिलने वाली राशि के ऊपर सब्सिडी भी प्रदान करती है।
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 की विशेषताएं
- झुग्गीपुनर्वास के लिए भारत सरकार की ओर से प्रति घर के लिए 1 लाख रुपये की सब्सिडी।
- पार्टनरशिप और लाभार्थी के नेतृत्व वाले व्यक्तिगत घर निर्माण / विस्तार में हर यूनिट लिए 1.5 लाख रुपये. की सहायता।
- हाउसिंग लोन पर 6.5% तक की ब्याज सब्सिडी।
- ब्याज सब्सिडी अधिकतम 20 वर्षों के लोन या आवेदक की ओर से लिए गए लोन अवधि पर लागू होती है।
- लोन राशि या प्रॉपर्टी के मूल्य की कोई सीमा नहीं।
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 के लिए योग्यता
- आवेदक की उम्र 18 साल या ज्यादा होनी चाहिए।
- लाभार्थी परिवार के किसी भी सदस्य के पास भारत में पक्का घर नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी परिवार भारत सरकार / राज्य सरकार की किसी भी आवासीय योजना का लाभ न उठा रहा हो।
- लाभार्थी परिवार किसी भी प्राथमिक लोन संस्थान (PLI) से PMAY सब्सिडी का लाभ न उठा रहा हो।
- होम लोन लेने वाले, जिन्होंने PMAY सब्सिडी का लाभ उठाया था, वे लोन के दौरान होम लोन बैलेस ट्रांसफर के तहत फिर से सब्सिडी का क्लेम नहीं कर सकता।
- एक विवाहित जोड़े के लिए, व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त स्वामित्व में एकल सब्सिडी के लिए योग्य होंगे।
- लाभार्थी परिवारों को MIG आय समूह के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए अपना आधार नम्बर प्रस्तुत करने की आवश्यकता है।
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 की लिस्ट
- एक लाभार्थी परिवार के अंतर्गत पति-पत्नी और अविवाहित बेटे व बेटी आएंगे।
- अगर परिवार को कोई वयस्क सदस्य कार्यरत है, और उसके नाम पर कोई पक्का मकान नहीं है तो उसे किसी अन्य गृहस्थी का अंग माना जाएगा।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक हो।
- निम्न आय समूह (LIG): 3 से 6 लाख रुपये के बीच वार्षिक आय वाले परिवार।
- मध्यम आय समूह I (MIG I): 6 लाख से 12 लाख रु. के बीच वार्षिक आय वाले परिवार।
- मध्यम आय समूह II (MIG II): 18 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार।
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन करना है।
- होम पेज पर ही आपको मेनू के ऑप्शन में सिटीजन असेसमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद में आपको Benefit Under Other 3 Components के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा और पूछी गई अन्य जानकारी भरकर आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा और पूछी गई अन्य जानकारी भरकर आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।
- इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।