Project Q* Kya Hai: Open AI के माध्यम से आज के वक्त में Artificial Intelligence (AI) और मजबूत हो गया है। इस दौरान Company के CEO Sam Altman के निकाले जाने को लेकर लंबा विवाद चलता रहा है। इस दौरान Project Q* की चर्चा भी खूब हो रही है। यह Sam Altman के निकलने के बाद Company के ही एक Researcher का लेटर सामने आया है, जिसने Company को एक खतरे से रूबरू कराया था। जानकारी के मुताबिक Researcher ने Directors को एक Powerful AI के बारे में बताया है कि जो कि इंसानों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर Open AI के Project Q* क्या है, तो बता दें कि ये एक Artificial General Intelligence यानी AGI है, जो कि खुद से ही Mathematics के सवालों को हगल कर सकता है। खास बात यह है कि यह इंसानों की तरह ही Reasoning की Problems को भी Solve कर सकता है। इसको लेकर Sam Altman ने भी कहा था कि यह AI को और ज्यादा Smart बना देगा।
ChatGPT को बनाने वाली Company OpenAI में Sam Altman की वापसी हो गई है। इस वापसी के चलते OpenAI ने सभी का ध्यान खींचा और उसके एक नए Project Q* के बारे में भी जानकारी मिली है। Project Q एक AGI Tool है। यह Project Q* इंसानों के लिए काफी खतरनाक बताया जा रहा है।
OpenAI में Sam Altman की वापसी हो चुकी हैं। पिछले हफ्ते 5 दिनों तक चली उठा-पटक के बाद Company की कमान एक बार फिर Sam Altman से पास आ गई है। OpenAI आज के समय की एक जानी-मानी AI Technology Firm है और बीते साल इसने ChatGPT को पेश किया था।
वैसे तो Company ने Sam Altman को निकलाने की वजह एक Blog में बताई थी। Company में Altman की वापसी के साथ ही एक नई जानकारी सामने आई है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। हम बात कर रहे हैं Project Q की आखिर Project Q क्या है? और इसकी वजह से Sam Altman को Company से निकालने की नौबत क्यों आई?
दरअसल, OpenAI के Board of Directors द्वारा Sam Altman को Company से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद OpenAI के Researchers का एक Letter सामने आया था। Reports की मानें, तो Researchers ने Board को Letter लिखकर एक खतरे की जानकारी दी थी।
Project Q को बनाने का Credit किसे मिलता है?
Project Q* का Credit Sutskever को दिया जाता है, जिसे Szymon Sidor और Jacob Pachocki ने आगे बढ़ाया है। AI के ज्यादा तगड़े होने की जानकारी काफी पहले से जारी थी लेकिन पहली बार इस Project के बारे में Detailed जानकारी मिली है। AI आज कल लोगों के कामों को आसान कर रहा है।
Credit सुविधा एक प्रकार का ऋण है जो व्यवसाय या corporate finance reference में दिया जाता है। यह उधार लेने वाले व्यवसाय को हर बार पैसे की आवश्यकता होने पर ऋण के लिए दोबारा आवेदन करने के बजाय विस्तारित अवधि में पैसा निकालने की अनुमति देता है। वास्तव में, एक Credit सुविधा एक Company को विस्तारित अवधि में पूंजी उत्पन्न करने के लिए एक छत्र ऋण लेने की सुविधा देती है।
Project Q* इतना खतरनाक क्यों है?
Researchers को Later में Project Q की काबिलियत और उससे होने वाले खतरों के बारे में बताया है। Report में बताया है कि OpenAI के पास अभी इस Project को रोकने के पर्याप्त साधन नहीं हैं। इस Model ने कथित तौर पर Company के कर्मचारियों को भी नाराज किया है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से मानवता को खतरा हो सकता है। इस चेतावनी को उन प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है, जिसके कारण Altman को बर्खास्त किया था।
यह भी पढ़ें | ChatGPT क्या है ? | ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं?
Open AI का Project Q* क्या है?
Open AI का Reports के आने के बाद OpenAI के Project Q* ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह एक नए प्रकार की AI खोज है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को थी, जबकि इस पर काम लंबे समय से चल रहा था। हालांकि OpenAI से जब Sam Altman को बाहर निकाला गया, तब समाचार Agency Reuters के हाथ एक Email लगा, जिससे इस Project Q* के बारे में जानकारी मिली।
फिलहाल Project Q* के बारे में बहुत ही कम जानकारी उपलब्ध है। मौजूद जानकारी के मुताबिक यह Artificial General Intelligence (AGI) Tool है। इसके बारे में Sam Altman ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि AGI इंसानों से अधिक Smart होते हैं।उस दौरान Sam Altman ने इसकी खामियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन AGI को मानवता और इंसानों के लिए बहुत ही खतरनाक बताया जा रहा है। Report के मुताबिक Project Q* मानवता के लिए ठीक उसी तरीके का खतरा हो सकता है जैसा हमने Terminator फिल्मों में देखा है। नए Tool ने गणित के प्रश्नों को बहुत ही सटीक और Fast Solve किया है।
Generative AI Mathematical Models पर निर्भर करता है और मोटे तौर पर Machine Learning का एक Subset है। फिलहाल Generative AI का सबसे ज्यादा उपयोग लिखने में हो रहा है। चाहे वह Email हो या Gmail, हर जगह इसका उपयोग हो रहा है।
क्या है AGI का Tool Project Q*?
Project Q एक Artificial General Intelligence (AGI) है, जो खुद से Mathematics के सवालों को हल कर सकता है। ये इंसानों की तरह ही Reasoning जैसे Problems को Solve करने की काबिलियत रखता है। इसके बारे में Sam Altman ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि AI इंसानों से अधिक Smart हो सकते हैं। इसको बनाने का Credit Sutskever को दिया जाता है। इसके बाद में इसे szymon sidor और Jakub Pachocki ने आगे बढ़ाया है। वैसे तो इस तरह के AI का अंदाजा काफी समय से लगाया जा रहा था, लेकिन इस Project Q के बारे में जानकारी पहली बार सामने आई है।
यह भी पढ़ें | Generative AI में कैसे महारत हासिल करें? इन Step को करे Follow
क्यों बताया है Project Q* खतरनाक?
Project Q के Report में बताया है कि OpenAI के पास अभी इस Project को रोकने के पर्याप्त साधन नहीं हैं। Reuters की Report के मुताबिक, इस Model ने कथित तौर पर आंतरिक आक्रोश को भड़काया, कर्मचारियों ने कहा कि इसकी वजह से मानवता को खतरा हो सकता है। इस चेतावनी को उन प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है, जिसके कारण Altman को Dismissed किया था।
Advanced Logical Reasoning को समझने की काबिलियत।
Project Q* को लेकर मौजूद जानकारी में बताया है कि यह Logical Reasoning को समझ सकता है। यह अपने आप में एक नई काबिलियत है क्योंकि इससे पहले अभी तक कोई AI Model ये नहीं समझ पाता था।
Deep Learning और प्रोग्राम Rules.
Researcher Sofia Katlanovska ने Business Insider को बताया कि Project Q* नाम दो AI को Mix करके तैयार किया है। इसमें Q learning और * Search है। उन्होंने कहा कि नया Model काफी Advance हैं। यह AI Model ना सिर्फ Data से सीखता है, बल्कि उसे इंसान की तरह Apply करना भी जानता है। ऐसे में इसे Control करना और इसके बारे में अभी से भविष्यवाणी करना मुश्किल है।
नए Idea Develop करने की काबिलियत।
अभी तक मौजूद AI Model पुरानी जानकारी को Collect करके उससे Result देती थी। अब Project Q* एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। ये AI खुद से Idea Develop कर सकता है। साथ ही समस्याओं का भी समाधान दे सकेंगे।
FAQs
1. Project Q* को बनाने का Credit किसे मिलता है?
उत्तर:— Project Q* का Credit Sutskever को दिया जाता है, जिसे Szymon Sidor और Jacob Pachocki ने आगे बढ़ाया है।
2. Project Q* इतना खतरनाक क्यों है?
उत्तर:— Report में बताया है कि OpenAI के पास अभी इस Project Q* को रोकने के पर्याप्त साधन नहीं हैं। इस Model ने कथित तौर पर Company के कर्मचारियों को भी नाराज किया है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से मानवता को खतरा हो सकता है।
3. Open AI का Project Q* क्या है?
उत्तर:— फिलहाल Project Q* के बारे में बहुत ही कम जानकारी उपलब्ध है। मौजूद जानकारी के मुताबिक यह Artificial General Intelligence (AGI) Tool है। इसके बारे में Sam Altman ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि AGI इंसानों से अधिक Smart होते हैं।
4. क्या है AGI का Tool Project Q?
उत्तर:— Project Q* एक Artificial General Intelligence (AGI) है, जो खुद से Mathematics के सवालों को हल कर सकता है। ये इंसानों की तरह ही Reasoning जैसे Problems को Solve करने की काबिलियत रखता है।
5. क्यों बताया है Project Q खतरनाक?
उत्तर:— Reuters की Report के मुताबिक, इस Model ने कथित तौर पर आंतरिक आक्रोश को भड़काया, कर्मचारियों ने कहा कि इसकी वजह से मानवता को खतरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें | DeepFake क्या है, यह कितना खतरनाक है और इसके बचाव के तरीके क्या है? | DeepFake Kya Hai in Hindi