ब्रांड कंपनी Lava ने भारत में अपना नया स्मार्टवॉच एक्सेसरी सब-ब्रांड ProWatch V1 को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 2,399 रुपये है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट 2.5D GPU एनीमेशन इंजन जैसी इनोवेटिव फीचर्स दिये गये हैं। तो चलिए ProWatch V1 फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
ProWatch V1 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.85 इंच AMOLED ऑक्टागोनल डिस्प्ले दी गई है, जो कि 390 x 450 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें स्क्रॉल बटन, 100 से अधिक वॉच फेस और रनिंग और योगा सहित 110 से ज्यादा प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड हैं। वॉच में Realtek 8773 चिपसेट और 2.5D GPU है, जो ट्रांजिशन इफेक्ट को बढ़ाता है।
यह वॉच VC9213 PPG सेंसर से लैस है, जो सटीक स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रेकिंग प्रदान करता है। स्मार्टवॉच हार्ट रेट, SpO2 के साथ-साथ स्ट्रेस लेवर और स्लीप सायकल मॉनिटरिंग करने में मदद करती है। इस स्मार्टवॉच में 270mAh की बैटरी दी गई है। बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें असिस्टेड GPS और ब्लूटूथ 5.3 के साथ-साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट शामिल है। यह इनबिल्ट गेम्स और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है।
ProWatch V1 की कीमत
कंपनी ने ProWatch V1 को कुल चार कलर्स ऑप्शन: पीची हिकारी, ब्लैक नेबुला, ब्लूइश रोनिन और मिंट शिनोबी में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2,399 रुपए है। सिलिकॉन + रोज़ गोल्ड मेटल स्ट्रैप वाले और सॉल्ट स्प्रे में 24 घंटे तक टेस्ट किए गए पीची हिकारी वेरिएंट की कीमत 2,699 रुपए है। जबकि, ब्लैक नेबुला वेरिएंट, जिसमें सिलिकॉन + ब्लैक मेटल स्ट्रैप है और सॉल्ट स्प्रे में 48 घंटे तक टेस्ट किया गया है, की कीमत 2,799 रुपए है। कंपनी इस वॉच के साथ 2 साल की वारंटी दे रही है।
ये भी पढ़े ! 31% की तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदें Samsung Galaxy F55 5G फ़ोन, देखें इसके फीचर्स!
Very quickly this web site will be famous among alll blog viewers, due
to it’s pleasant articles https://Glassiuk.Wordpress.com/