Girls Viral Belly Dance: आज के जनरेशन के हिसाब से बेली डांस करना इतना आसान काम नहीं होता है, जितना की हम सोचते है। जैसा कि आप वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते है कि इस डांस के लिए शरीर में बहुत लचक की जरूरत है। लेकिन, सिर पर कोई खतरनाक चीज रख कर ये डांस परफॉर्म करना बेहद मुश्किल भरा काम है।
इसी को सत्य करके दिखाया है छत्तीसगढ़ की एक युवती ने बहुत ही इजी यानी कि बड़े ही आराम से ये कमाल कर दिखाया। उसके डांस को देखकर लोग दांतो तले उंगलियां दबा रहे हैं। दरअसल, वीडियो देखने के बाद कुछ लोग सलाह दे रहे है कि, ऐसे डांस को सोशल मीडिया पर अपलोड करना दूसरों के लिए खतरनाक हो सकता है। तो चलिए इस वायरल वीडियो के बारे में जानते है।
तलवार के साथ लचकाई पतली कमर
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल lavanya.das_ पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते है कि, कैसे एक युवती ब्लैक कलर का लांचा और टॉप पहनकर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही है। महिला ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में काफी दिलचस्प जानकारी दी गई है। ‘महिला ने लिखा है- 2867 टेक के बाद, साथ ही यह तलवार 10 साल से भी अधिक पुरानी है इसलिए प्लीज बुरा ना मानें’।
वायरल हो रहे इस पोस्ट को अब तक 1 लाख 80 हजार से अधिक बार लाइक्स किया जा चूका है। महिला ने कमर में सिक्कों वाला वो बेल्ट भी बना है, जो बेले डांस के समय पहना जाता है। इस गेटअप में युवती सिर पर एक तलवार रखती है और डांस करना शुरू कर देती है। इस वीडियो पर अब तक 2 मिलियन से अधिक व्यूज भी मिले हैं।
यूजर्स ने जमकर किया कमेंट्स
सोशल मीडिया यूजर ने वायरल हो रहे वीडियो पर जमकर प्यार लुटाया। एक यूजर ने लिखा- ये तो अमूल मक्खन से भी ज्यादा स्मूद है। दूसरे ने लिखा है- मम्मी बोलेगी अगर पीछे आलमारी के कांच को टूटा तो देख लेना। तीसरे ने लिखा है- इसके डांस को देखते हुए मेरी एंग्जायटी लेवल कहीं और पहुंच गई। कुछ यूजर्स ने महिला के डांस की खूब तारीफ कर रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि, ये लड़की फायर है।
I was suggested this web site through my cousin. I
am now not certain whether ths pubkish is wwritten via him as nobody
else recognise such special approximately my difficulty.
You are wonderful! Thanks! https://Glassi-Freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html