Rabbit R1 : आज के समय में हर किसी के पास एक स्मार्टफोन रहता ही रहता है। जिसका इस्तेमाल हर कोई अपने रोजाना के काम में करता है। साथ ही साथ इसकी सहायता से हमारे काफी सारे काम आसानी से हो जाते हैं। जिस कारण से ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
लेकिन अब तकनीकी बदल रही है और स्मार्टफोन से भी ज्यादा बेहतर तकनीकी अब आ चुकी है। CES 2024 के दौरान Rabbit R1 को लांच कर दिया गया है। जो की स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए काबिल बताया जा रहा है और संभवत यह आपके स्मार्टफोन से भी ज्यादा पसंद आ सकता है।
अगर आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे होंगे तो आप कोई पता होगा कि अब स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी बेहतर हो रही है। लेकिन अब समय आ चुका है, जब स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी में बदलाव किया जाए और CES 2024 के दौरान Rabbit R1 को लॉन्च कर दिया गया है, जो की अब स्मार्टफोन से भी ज्यादा बेहतर डिस्प्ले और कैमरा के साथ लॉन्च ही चुका है, जिसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको अपने लेख में देंगे।
Rabbit R1 हुआ लॉन्च
आपको बता दे की CES 2024 के दौरान Rabbit R1 को लॉन्च किया गया है, जो की के सारे काम करने में सक्षम है जो एक स्मार्टफोन कर सकता है। इसमें आपको रोटेटिंग कैमरा, एक बटन और 2.88 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो की इस डिवाइस को बहुत खास बनाता है। इसके अंतर्गत आपको कई तरह के फीचर्स भी देखने को मिलते है, जो की हर एक यूजर्स को पसंद आएंगे हालांकि इस डिवाइस की सबसे खास बात इसका साइज है, जिस वजह से इसको सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Rabbit R1 लॉन्च होते ही स्टॉक हुआ खत्म
आपको जानकर हैरानी होगी की, Rabbit R1 Pre Order के अंतर्गत इसको लॉन्च किया गया था, जिसके पहले दिन में ही 10,000 यूनिट सेल हो चुकी है और इसका स्टॉक भी अब समाप्त बता रहा है, ऐसे में इसकी इतनी सेल देखकर आपको अंदाजा लग गया होगा की यह एक बेहतरीन डिवाइस है, जो की स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए काबिल है।
क्या कीमत है Rabbit R1 की ?
आपके मन में अब सवाल आ रहा होगा की Rabbit R1 की क्या कीमत है, तब आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस डिवाइस को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया था, हालांकि इसके सिर्फ Pre Order की शुरुआत हुई थी, जिसकी कीमत अमेरिकी डॉलर में 199 $ तय की गई थी, जो की भारतीय रुपए के अनुसार एक स्मार्टफोन के बजट के रूप में ही लॉन्च किया गया था।
Rabbit R1 Features क्या है ?
आपको बता दे की यह डिवाइस लोगो को बहुत पसंद आ रहा है, जिसकी खास बात इसका लुक और इसका फीचर्स है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें आपको 2.88 इंच की डिस्प्ले और साथ में इसमें आपको रोटेटिंग कैमरा देखने को भी मिलता है, जिससे आप एक बेहतरीन फोटो खींच सकते है। इसके अंदर आपको एक स्क्रॉल व्हील भी देखने को मिलती है, जिससे हम इस डिवाइस को नेविगेट कर पाएंगे। इसमें आपको built-in Voice Assistant भी दिया गया है।
Rabbit R1 दे सकेगा स्मार्टफोन को टक्कर ?
आपको बता दे की अगर हम इसकी तुलना स्मार्टफोन से करें, तब यह डिवाइस स्मार्टफोन को टक्कर जरूर दे रहा है, क्योंकि इसमें स्मार्टफोन की हर एक खासियत देखने को मिल रही है। लेकिन अगर हम इसकी स्मार्टफोन के साथ टक्कर की बात करते है, तब यह स्मार्टफोन की जगह नही ले पाएगा लेकिन यह Rabbit R1 Gadget लोगो को बहुत पसंद आ रहा है, तो ऐसे में लोग इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन के साथ करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Li Fi Technology: Wi-Fi से ज्यादा स्पीड में कर सकेगा डाटा ट्रांसफर, जाने कब होगा लॉन्च
GPTs Store: लॉन्च हुआ जीपीटी स्टोर, आ गया कमाई का बहुत बड़ा साधन
Apple Vision Pro: Apple अपना हेडसेट लॉन्च करने जा रहा है, जाने Launch Date और कीमत
Microsoft AI Odyssey Program: फ्री में करें AI की ट्रेनिंग और इस तरह करना होगा रजिस्ट्रेशन