Raksha Bandhan Gift Ideas: कुछ दिनों में रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। इस दिन बहन अपने भाई के हाथों में राखी बांधती हैं और बदले में भाई उन्हें गिफ्ट देता है। हर बहन चाहती है कि वो अपने भाई को सबसे सुंदर राखी पहनाए।
इस शुभ अवसर पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और ईश्वर से भाई उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। अगर आप रक्षाबंधन के खास अवसर पर अपनी बहन को खुश करना चाहते हैं, तो आइये उन Gift Ideas के बारे में जानते है।
राखी पर बहन को क्या गिफ्ट देना उचित माना जाता है
रक्षाबंधन पर बहन को उपहार देने का रिवाज बहुत ही पुराने समय से चला आ रहा है। वास्तु शास्त्र की मानें तो चांदी और सोने को शुभ धातु माना जाता है। साथ ही चांदी का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से माना गया है।
ऐसे में आप अपनी बहन को चांदी और सोने की ज्वेलरी और अंगूठी गिफ्ट में दे सकते हैं। साथ ही बहन पर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। इसके आलावा भाई और बहन के रिश्ते में मजबूत होंगे।
ये भी पढ़े ! Raksha Bandhan Stories: जाने रक्षाबंधन से जुड़ी रोचक कहानिया, जिसे कम ही लोग जानते है।
इसके आलावा सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का अधिक महत्व है। इस शास्त्र में बहन का कारक बुध ग्रह को माना गया है। ऐसे में आप रक्षाबंधन पर बहन को बुध ग्रह संबंधित चीजें गिफ्ट के रूप दे सकते हैं। जैसे- हरे रंग की चूड़ी, पुस्तक, लैपटॉप और मोबाइल आदि।
बहन को डिगत में क्या नहीं देना चाहिए
वहीं रक्षा के दिन बहनों को कुछ चीजें देने से बचना चाहिए। इस दिन गिफ्ट के रूप में काले रंग के कपड़े देने से बचना चाहिए। इसके अलावा घड़ी नहीं देनी चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि घड़ी समय को दर्शाता है।
ये भी पढ़े ! Rakhi Business Idea: शुरू करें ये धांसू बिजनेस, होगी मोटी कमाई, ऐसे करें इस बिज़नेस की शुरुआत।