Raksha Bandhan Tips to Make Angry Brother Happy: रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा पर मनाया जाता है, जोकि इस बार 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जायेगा। ये रक्षाबंधन का पर्व ना सिर्फ धागा का बंधन है, बल्कि भाई के प्रति उसकी शुभकामनाओं, आशीर्वाद और प्यार का प्रतीक होती है।
राखी बांधने के साथ-साथ बहन अपने भाई की लंबी उम्र और सफलता की कामना करती है। भाई भी अपनी बहन के प्रति अपने प्रेम और संजीवनी के प्रति संकल्पित रहता है और उसकी रक्षा का वादा करता है।
इसके साथ ही रक्षा बंधन भाई-बहन के रिश्ते की सौहार्दपूर्ण और आत्मीयता से भरी एक अमूल्य धरोहर है, जो न केवल उनके रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है, बल्कि समाज में प्रेम और एकता का संदेश भी फैलाता है। लेकिन किसी कारणवश आपका भाई आपके काफा है तो आप इन उपाय को जरूर अपनाएं।
भाई को स्नेहपूर्ण पत्र या संदेश भेजें
इस राखी अपने भाई के लिए एक स्नेहपूर्ण पत्र या संदेश पत्र जरूर लिखें, जिसमें आप अपनी भावनाएं और माफी व्यक्त करें। इससे आपके भाई को आपके सच्चे इरादे समझ में आएंगे, और वो आपके बारे में जरूर सोचेंगे।
भाई को एक स्पशल गिफ्ट दें
इस रक्षाबंधन पर अपने भाई के पसंदीदा उपहार या कुछ यूनिक चीज जरूर खरीदकर दें। यह उपहार उसकी पसंद के मुताबिक होना चाहिए और इसे खास तरीके से प्रस्तुत करें।
भाई के मनपसंद की डीश बनाएं
अपने भाई के लिए उसके मनपसंद का हर वो व्यंजन बनाएं, जिससे उसका मन खुश हो जाये। और उसकी पसंदीदा मिठाई या भोजन तैयार करें और उसे प्यार से जरूर परोसें। यह एक अच्छा तरीका है उसके साथ समय बिताने और उसे खुश करने का।
भाई के साथ सहमति भाव से बात करें
काफी भी भी से सीधे बात ना करें, उसके सामने हमेषा अच्छे भाव से पेश आये। और एक अपनेपन का एहसास कराये।
भाई के साथ अच्छे से समय बिताएं
इस स्पेशल डे पर भाई के साथ बालकनी या छत पर पूरे परिवार से साथ मिल घुलकर समय बिताये। यह भी एक बेहतरीन तरीका है भाई की नाराजगी को दूर करने का।
इस राखी कुछ खास प्लान करें
रक्षा बंधन के दिन विशेष रूप से उसे अपने हाथ से बनाई राखी बांधें, विशेष पूजा करें और स्नेहपूर्ण तरीके से उसकी भलाई की कामना करें और यह एक नई शुरुआत है।
हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखें
एक और स्पेशल उपाय उसकी नाराजगी का हल निकालने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं। हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं और इसका सामना धैर्य और समझ के साथ करना चाहिए।