Raksha Bandhan Trending Song: रक्षाबंधन त्यौहार को हिन्दूधर्म में सबसे खास महत्त्व दिया गया है। यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और स्नेह का प्रतीक माना गया है। इसके आलावा इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांध माथे पर तिलक लगाती हैं।
दूसरी तरफ भाई अपनी बहन को उपहार के साथ उसकी रक्षा का वचन देता है। यादों को संजोकर रखने के लिए भाई बहन एक साथ एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो बनाते हैं। यदि आप भी इस मौके को यादगार बनाना चाहते है
तो आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसे ऑलटाइम फेमस सॉग्न के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर वीडियो क्रिएट कर ढेर सारे व्यू पा सकती हैं, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Raksha Bandhan 6 Trending Song
1. ‘धागों से बांधा’
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया है। यह फिल्म भाई बहन के पवित्र रिश्ते को दिखती है। इस फिल्म को साल 2022 में रक्षाबंधन के मौके पर ही रिलीज किया गया था।
2. ‘मेरा भाई तू मेरा जान है’
इस राखी के शुभ अवसर पर इस पल को और भी यादगार बनाने के लिए आप ‘मेरा भाई तू मेरी जान है’ गाने पर रील बना सकती हैं। जिसको लोग बेहद ही पसंद करते है।
3. भैया मेरे राखी के बंधन
बॉलीवुड का सबसे फेमस गाना ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ आज भी यदि सुन लिया जाए, तो काफी इमोशनल कर देता है। पुरानी जनरेशन के साथ-साथ नई जनरेशन भी इस गाने को बहुत पसंद करती है।
4. ‘मेरी राखी की डोर कभी होना कमजोर’
यदि आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते है तो यह सांग आपके लिए इस राखी के पल को और भी ज्यादा खास बना देता है। आप चाहे तो राखी के खास मौके पर आप अपने छोटे-बड़े भाई के साथ ‘मेरी राखी की डोर कभी होना कमजोर’ गाने पर वीडियो बना सकती हैं।
5. बहना ने भाई की कलाई से
‘बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है’ यह गाना भाई बहन के बंधन को दिखाता है। गाना 1974 में आई फिल्म ‘रेशम की डोरी’ का है। फिल्म में एक्टर धर्मेंद्र और सायरा बानो भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को दिखाते हैं। इस फिल्म को खूब प्यार मिला है।
6. फूलों का तारों का
जब भी बहन के लिए प्यार दिखाना हो, तो हर कोई इस गाने का उपयोग कर सकते है। ‘फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है’ यह गाना आज भी बहुत फेमस है। यह फिल्म ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का है।
ये भी पढ़े ! Rakhi Thali Decoration Ideas 2024: राखी की थाली सजाने के बेहतरीन तरीके।