Maserati GranTurismo Review in Hindi: लग्जरी गाड़ियों को देखकर हम सब की धड़कनें तेज हो जाती है। और जैसा कि आपको मालूम होगा कि यह हाल ही में लग्जरी गाड़ियों के नाम पर Mercedes Benz, Lamborghini और Rolls-Royce ने रोला मचा रखा है। हर एक मिलेनियम- बिलेनियर के पास यह गाड़ियां होना जाहिर सी बात है लेकिन मार्केट में एक ऐसी गाड़ी ने एंट्री मार दी है जो इन गाड़ियों के करियर को खत्म करने का दावा करती है।
जी हाँ, हम बात कर रहे है Maserati GranTurismo की। इसका डिजाइन इतना रापचिक दिया गया है की देखते ही हर कोई ओ माय गॉड बोलता है। ऐसी गाड़ी जिसमें बैठने पर एकदम सिग्मा मेल की फीलिंग आती है तो चलिए इसके फीचर्स पर नजर मार लेते हैं।
Maserati GranTurismo के इंजन स्पेसिफिकेशंस
Maserati GranTurismo में 4691 सीसी का 8 सिलेंडर, 4 वाल्व DOHC पेट्रोल इंजन सेट किया है। जो जो 7000 आरपीएम पर 460 bhp की अधिकतम पावर और 4750 आरपीएम पर 520 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
इसमें 86 लीटर पेट्रोल कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है और 6 स्पीड गियर बॉक्स सेट किया गया है। ड्राइव टाइप RWD है।
इसके टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और माइलेज 10 किलोमीटर प्रति लीटर की है। और यह सिर्फ 5.2 सेकंड में ही 100 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
Maserati GranTurismo के धांसू फीचर्स
Maserati GranTurismo में हाई स्पीड कार जैसे कि लैंबॉर्गिनी इत्यादि के फीचर्स दिए गए हैं। जिनमें फ्रंट और रियर वेंटीलेटर डिस्क ब्रेक, एडजेस्टेबल एंड पावर स्टीयरिंग,260 लीटर बूट स्पेस, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, रियर Ac वेंट्स, नेवीगेशन सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स , टेकोमीटर, इलेक्ट्रिक मल्टी ट्रिपमीटर, लेदर सीट्स एंड ग्लोब बॉक्स, डिजिटल ऑडोमीटर, एलॉय व्हील्स, ABS एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल कंट्रोल, चिल्ड्रन सेफ्टी लॉकिंग, इत्यादि फीचर्स शामिल है।
Maserati GranTurismo की क़ीमत ?
Maserati GranTurismo को 2.25 – 2.51 करोड़ की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यानी कि इस क़ीमत में आप 5 चमचमाती फॉर्च्यूनर या फिर 13 स्कॉर्पियो खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े ! BYD Seal के साथ 50 लाख से सस्ती हुई ये EV इलेक्ट्रिक कार, जानें इसके तगड़े फ़ीचर्स !