Rasha Thadani: नए साल पर बॉलीवुड की दुनियां में धूम मचाने आई बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, जिन्होंने “उई अम्मा” गानों पर 360 डिग्री के जबरदस्त ठुमके लगाएं। ये जोड़ी है रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे आमन देवगन की है। यह दोनों सितारे फिल्म अज़ाद के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो 1576 के हल्दीघाटी युद्ध के पृष्ठभूमि पर आधारित है, तो चलिए इस फिल्म के बारे में जानते है।
राशा थडानी की फिल्मी दुनिया में मारेगी धाकड़ एंट्री?
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी राशा थडानी अब अपनी फिल्मी करियर एक नई दिशा में ले जाने वाली है। अज़ाद में उनका किरदार न सिर्फ उनके अभिनय कौशल को दिखाने वाला होगा, बल्कि दर्शकों को उनकी शख्सियत से भी परिचित कराएगा। यह फिल्म अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित है, जो इससे पहले काय पो चे और चन्ना में जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। राशा और आमन के बीच की कैमिस्ट्री को लेकर पहले ही काफी चर्चा हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करेंगे।
‘उई अम्मा’ में राशा थडानी की जमकर हुई तारीफ?
अभिषेक कपूर ने ट्रैक के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अमित और अमिताभ के पास एक गाना की आत्मा को पकड़ने की क्षमता है और उई अम्मा के साथ, उन्होंने हर चीज को पीछे छोड़ दिया है। राशा के डांस ने एकदम सही चिंगारी लगाई है, जिससे यह ट्रैक एंथम बन गया है। मुझे यकीन है कि उई अम्मा पूरे देश में धूम मचाएगी और लाखों लोगों के दिलों पर कब्ज़ा करेगी।’
एक बार फिर बॉलीवुड में आया नया जोश?
राशा का बॉलीवुड में कदम रखना और एक ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह फिल्म उनके लिए एक चुनौती भी है, क्योंकि उन्हें ऐतिहासिक संदर्भ में अपनी भूमिका निभानी है। फिल्म के गीत और नृत्य दृश्य जो कि ऐतिहासिक सेटिंग के भीतर फिल्माए जा रहे हैं, उनका हिस्सा बनना किसी भी अभिनेता के लिए गर्व की बात होती है। साथ ही, फिल्म के डांस और गाने को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि यह फिल्म उन सभी चीजों को दर्शाने वाली है जो एक महान ऐतिहासिक कहानी के हिस्से के रूप में होनी चाहिए।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘आजाद’?
अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी ‘आज़ाद’ में इमोशन्स के साथ एक्शन भी है। प्यार, वफादारी और साहस से भरपूर यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है, जो अभी से ही लोगों की जुबान पर छाई हुई है।
फिल्म ‘आज़ाद’ की क्या है कहानी?
जहां ‘उई अम्मा’ गाने को लेकर लोग कमेंटबाजी कर रहे हैं, वहीं ‘आज़ाद’ के बारे में बता दें कि ये फिल्म स्वतंत्रता-पूर्व भारत की कहानी को दिखाती है। अजय देवगन, राशा थडानी, अमान देवगन और डायना पेंटी की यह फिल्म एक कुशल घुड़सवार (अजय देवगन) की कहानी बताती है जो क्रूर अंग्रेजी सेना के चंगुल से भाग जाता है। उसका घोड़ा लापता हो जाता है, जिसके बाद वो एक युवा लड़के की मदद से एक मिशन पर जाता है।
ये भी पढ़े ! Deepika Padukone Birthday: भारतीय सिनेमा की ‘क्वीन’, इन फिल्मो के वजह से हुई मशहूर!
Your mode of explaining the whole thing in this article is in fact pleasant, all be capable of
simply know it, Thanks a lot. https://Fortune-glassi.mystrikingly.com/