Realme 12 Pro 5G: भारत के निर्माता कंपनी Realme ने लांच किया Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन, वो भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ, जोकि एक 5G स्मार्टफोन है। इन्ही सब फीचर्स के वजह से Oneplus के उड़े तोते।
आज के आधुनिक दौर के बढ़ते डिमांड को देखते हुए यदि आप कोई बजट में फ़ोन खरीदने का प्लान कर रहें हैं तो आपके लिए Realme 12 Pro एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ कई सारे तगड़े फ़ीचर्स भी ऑफर करता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Realme 12 Pro 5G Specifications
Realme 12 Pro 5G Display
Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह कर्व्ड ओएलईडी स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। साथ ही इसमें 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 950निट्स ब्राइटनेस और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह रियलमी मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़े ! Nothing Phone 1 by CMF: 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज वाले फ़ोन खरीदने का सुनहरा मौका, बेहद खास है ऑफर।
Realme 12 Pro 5G Processor
इस फ़ोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है, जोकि रियलमी वनयूआई 5.10 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 710 जीपीयू मौजूद है।
Realme 12 Pro 5G Camera
फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें OIS तकनीक वाला 50MP का sony imx882 मेन सेंसर दिया गया है, जोकि 32MP imx709 telephoto लेंस तथा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने रील्स बनाने के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 12 Pro 5G Battery
पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W का सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। यह फोन को यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ आता है। इस फ़ोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में ऑफर किया गया है, जिसमे पहला (8GB+128GB) स्टोरेज, दूसरा (8GB+256GB) और वहीं तीसरा (12GB+256GB) स्टोरेज है।
Realme 12 Pro 5G Price in India
इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग पर लॉन्च किया गया है, पहला (8GB+128GB) वाले स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹21,999 रूपए, (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹22,469 रूपए तथा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹24,999 रूपए है।
ये भी पढ़े ! Oppo A80 Launch: जल्द लांच होगा 50MP कैमरा वाला Oppo का नया फोन, मिलेगा MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर।