Realme 14 5G: रियलमी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक के बाद एक नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती जा रही है। कंपनी ने हाल ही में भारत में Realme 14 Pro Plus सीरीज को लॉन्च किया था और अब कंपनी एक फोन को लांच करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग स्मार्टफोन भी रियलमी 14 सीरीज का ही हिस्सा होगा। कंपनी ने इस फ़ोन का नाम Realme 14 5G रखा है, तो चलिए इस अपकमिंग फ़ोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते है।
Realme 14 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी की यह मिड बजट स्मार्टफोन 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगी। फोन का डिस्प्ले 3840Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen4, Octa Core, 2.3 GHz चिपसेट के साथ आ सकता है। और पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5300mAh बड़ी बैटरी के साथ 100W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिल सकता है।

ये फीचर्स भी किये आगये कंफर्म
रियलमी की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज यूनीक पर्ल डिजाइन के साथ आएगी। फोन में कोल्ड सेंसेटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। साथ ही, रियलमी के ये दोनों फोन IP69, IP68 और IP66 वाटर और डस्टप्रूफ रेटिंग के साथ आएंगे।
मिलेगा 50MP का धांसू कैमरा
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके साथ ही कैमरा सेटअप में OIS का सपोर्ट भी मिल सकता है। 2MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है।
भारत में कब होगा लांच
रियलमी इस समय Realme 14 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लांच करेगी। अगर आप मिड रेंज सेगमेंट में कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक कोई फिक्स लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है।